scriptसंयुक्त राष्ट्र संस्था का दावा, ईरान तेजी से यूरेनियम संवर्धन कर रहा है | United Nations Nuclear Agency Says, Iran creating Nuclear weapons | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

संयुक्त राष्ट्र संस्था का दावा, ईरान तेजी से यूरेनियम संवर्धन कर रहा है

संस्था का दावा ईरान उन्नत सेंट्रीफ्यूग की स्थापना भी कर रहा है
संस्था ने कहा ये सेंट्रीफ्यूग या तो लगाए जा रहे हैं या लगाए जा चुके हैं

Sep 09, 2019 / 08:41 pm

Mohit Saxena

iran

ईरान ने दी Uranium Enrichment की धमकी, दस दिनों में बना सकता है Nuclear Weapon

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने बड़ा खुलासा करते कहा है कि ईरान लगातार यूरेनियम संवर्धन कर रहा है। यूरेनियम के संवर्धन के लिए ईरान उन्नत सेंट्रीफ्यूग की स्थापना भी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संस्था ने सोमवार को दावा किया सात सितंबर को उसने यह सत्यापित किया कि ये सेंट्रीफ्यूग या तो लगाए जा रहे हैं या लगाए जा चुके हैं।
पाक सरकार के मंत्री ने एक बार फिर कसा तंज, कहा- चंद्रयान-2 मिशन सिर्फ राजनीतिक दिखावा है

nuclear blast
आईएईए का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब एक दिन पहले ईरान ने यूरोप के देशों की निंदा करते हुए कहा था कि उन्होंने तेहरान के पास 2015 के समग्र कार्य योजना (जेसीपीओए) के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं को वापस लेने के सिवाय कोई विकल्प नहीं छोड़ा है।
बयान में कहा गया कि इन सेंट्रीफ्यूग्स को ईरान के नतांज प्रतिष्ठान में लगाया गया है। साथ ही कहा कि लगाए गए सभी सेंट्रीफ्यूग्स को यूएफ 6 (यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड) के परीक्षण के लिए बनाया गया है,हालांकि इनमें से किसी से भी यूएफ 6 का सात अथवा आठ सितंबर 2019 को परीक्षण नहीं किया गया।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / world / Miscellenous World / संयुक्त राष्ट्र संस्था का दावा, ईरान तेजी से यूरेनियम संवर्धन कर रहा है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो