scriptWHO ने दी चेतावनी, दक्षिण एशियाई देशों में कोरोना विस्फोट का बढ़ा खतरा | WHO warns of corona explosion threats in South Asia | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

WHO ने दी चेतावनी, दक्षिण एशियाई देशों में कोरोना विस्फोट का बढ़ा खतरा

HIGHLIGHTS

विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organization ) ने कहा कि दक्षिण एशिया ( South Asia ) में COVID-19 के मामले जिस खतरनाक दर से बढ़ रहे हैं, उससे घनी आबादी वाले क्षेत्र में वायरस के विस्फोट ( Virus outbursts ) का खतरा है।

WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ( Scientist Soumya Swaminathan ) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वायरस की विकास दर, वायरस के दोहरीकरण समय पर नजर रखना और सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है क्योंकि वह बुरी स्थिति में न हो।’

Jun 07, 2020 / 08:04 am

Anil Kumar

Coronavirus

WHO warns of corona explosion threats in South Asia

जिनेवा। पूरी दुनिया कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के खतरे से जूझ रही है और कई देशों में भयावाह स्थिति है। भारत और पड़ोसी देशों में भी लगातार कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organization ) का एक बयान काफी चिंताजनक है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि दक्षिण एशिया में COVID-19 के मामले जिस खतरनाक दर से बढ़ रहे हैं, उससे घनी आबादी वाले क्षेत्र में वायरस के विस्फोट का खतरा है। WHO हेल्थ इमर्जेंसी प्रोग्राम के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर माइकल रयान ( Executive Director Michael Ryan ) ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा ‘विशेष रूप से दक्षिण एशिया में, न केवल भारत में, बल्कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और दक्षिण एशिया के अन्य देशों में जहां घनी आबादी में बीमारी का विस्फोट नहीं हुआ है, लेकिन वहां हमेशा ऐसा होने का जोखिम है।’

Spain को पीछे छोड़ India बना 5वां सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश, संक्रमितों की संख्या 2.41 लाख पार

उन्होंने आगे कहा, जब यह बीमारी उत्पन्न होती है और समुदायों में पैर जमाने लगती है, तो यह किसी भी समय तेज हो सकती है। ‘भारत में मामलों की संख्या औसतन प्रति सप्ताह एक तिहाई बढ़ रही है, इसलिए शायद भारत में महामारी का दोगुना समय इस स्तर पर लगभग तीन सप्ताह है। तो महामारी की यात्रा की दिशा घातक नहीं है, लेकिन यह अभी भी बढ़ रही है।’

रयान ने कहा कि भारत में किए गए उपायों का ‘निश्चित रूप से प्रसार रोकने में प्रभाव पड़ा है और भारत जैसे अन्य बड़े देश जैसे-जैसे खुलते हैं और लोगों का मूवमेंट शुरू होता है तो ऐसे में हमेशा बीमारी के बढने का खतरा बढ़ जाता है।’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ubyks

भारत ने स्पेन को छोड़ा पीछे

WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ( Scientist Soumya Swaminathan ) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वास्तव में महत्वपूर्ण बात यह है कि वायरस की विकास दर, वायरस के दोहरीकरण समय पर नजर रखना और सुनिश्चित करना कि वह बुरी स्थिति में न हो।’ स्वामीनाथन ने कहा कि जैसा कि भारत एक ‘विविधिता वाला और विशाल देश है जिसमें बहुत घनी आबादी वाले शहर हैं’, ऐसे में यहां चेहरे को ढंकना महत्वपूर्ण है।

बता दें कि शनिवार तक भारत ने इटली ( Italy ) को पीछे छोड़ते हुए 2.3 लाख से अधिक कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं। यह अब दुनिया में सबसे अधिक संक्रमण के मामलों साथ छठे स्थान पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक कुल 6,642 मौतें हो चुकी हैं।

ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने Hydroxychloroquine का परीक्षण रोका, कहा- कोरोना मरीजों को कोई फायदा नहीं

भारत के बाद दक्षिण एशिया में पाकिस्तान ( Pakistan ) सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है। यहां 89,249 मामले आ चुके हैं और 1,935 लोगों की मौत हुई है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, बांग्लादेश 60,391 संक्रमण और 811 मौतों के साथ तीसरे स्थान पर है। 18,969 मामलों और 309 मौतों के साथ अफगानिस्तान ( Afghanistan ) वर्तमान में चौथे स्थान पर है।

वहीं नेपाल में 2,912 मामले और 11 मौतें हुई हैं। इसके बाद मालदीव में 1,883 मामले और 7 मौतें शामिल हैं। श्रीलंका में 1,801 मामले आए हैं और 11 मौतें हुईं हैं। भूटान में 48 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक इस वायरस से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है।

Home / world / Miscellenous World / WHO ने दी चेतावनी, दक्षिण एशियाई देशों में कोरोना विस्फोट का बढ़ा खतरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो