
Smartphone में जरूर डाउनलोड करें ये 5 App, नहीं तो हो जाएगी दिक्कत
नई दिल्ली: Smartphone का आज-कल सभी लोग इस्तेमाल करते हैं ऐसे में उससे जुड़े सभी ऐप के बारे में भी उन्हें पता होता है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आखिर में वे कौन से पांच ऐप हैं, जिसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आप और भी ज्यादा स्मार्ट बन सकते हैं।
सबसे पहले बात करेंगे Selissimo App की। यह ऐप सेल्फी के दीवानों के लिए बेहद ही खास है। तो फिर देर किस बात की इस ऐप को फोन में डाउनलोड करें, क्योंकि यह एक ऐसा ऐप है, जिसकी मदद से आप आसानी से सेल्फी ले सकते हैं इसके लिए सेल्फी लेने के दौरान कोई बटन नहीं क्लिक करना पड़ेगा। हालांकि आपको इसे यूज करने के दौरा आई का साइन देना होगा ताकि वो आपकी तस्वीर ले सकें।
अब बात करते हैं Files Go App की बात करें यह आपके डुबलीकेट फाइल को क्लियर करता है और अगर आपके फोन में शेयर इट नहीं है तो इसकी मदद से किसी भी फाइल को शेयर कर सकते हैं। इसका स्पीड काफी अच्छा है। बता दें कि यह shareit की तरह ही काम करता है।
तीसरा Canva App है जो पहले एडॉयड में नहीं मौजूद था, लेकिन अब ये यहां भी मिलने लगा है। इसे अपने फोन में जरूर डाउनलोड करें, क्योंकि इसके जरिए आप अपने सोशल मीडिया के लिए पोस्टर बना सरके हैं। इसमें टेक्स्ट के अलग-अलग डिजाइन है और अपने पोस्टर को भी अलग-अलग रंग व रूप दे सकते हैं।
Storyboard App वीडियो एडिट करने के लिए बेहद खास है। जैसे- किसी वीडियो का कोई जरूरी पार्ट ही चाहिए तो ऐसे में इस ऐप के सहारे आप आसानी से वीडियो के उस सीन को एडिट कर सकते हैं और कॉमिक्स स्ट्रिप बना सकते हैं।
अगर आप हिन्दी के अलावा कोई और भाषा सीखना चाहते हैं तो यह ऐप आपके काफी काम का है। इस App का नाम Memrise है, जिसकी मदद से आप किसी भी भाषा को सीख सकते हैं। हालांकि इस ऐप को शुरू में इस्तेमाल करना थोड़ा कठिन लगेगा, लेकिन जितना ज्यादा इसका यूज करेंगे आपको उतनी ही जल्दी अन्य भाषा का ज्ञान होगा।
Published on:
18 May 2018 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
