script75 percent Indians fear loosing jobs to tech : Report | '75 फीसदी भारतीयों को डर, अगर कौशल नहीं बढ़ाएंगे तो नौकरियां नहीं रहेगी' | Patrika News

'75 फीसदी भारतीयों को डर, अगर कौशल नहीं बढ़ाएंगे तो नौकरियां नहीं रहेगी'

locationजयपुरPublished: Aug 08, 2023 03:22:34 pm

डटेक कंपनी एमेरिटस की 'एमेरिटस ग्लोबल वर्कप्लेस स्किल्स स्टडी' से यह बात सामने आई है कि टेक्नोलॉजी में आए बदलावों के कारण भारतीयों में कौशल बढ़ाने की इच्छा बढ़ी है।

Losing Jobs To Tech
Losing Jobs To Tech

Losing Jobs To Tech : एडटेक कंपनी एमेरिटस की 'एमेरिटस ग्लोबल वर्कप्लेस स्किल्स स्टडी' से यह बात सामने आई है कि टेक्नोलॉजी में आए बदलावों के कारण भारतीयों में कौशल बढ़ाने की इच्छा बढ़ी है। चार में से तीन कामकाजी पेशेवरों का मानना है कि अगर उन्होंने अपना कौशल (Skill) विकसित नहीं किया तो टेक्नोलॉजी (Technology) उनकी नौकरियों की जगह ले लेगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.