scriptAfter Facebook, WhatsApp, Instagram, Gmail, now Snapchat down for a while | फेसबुक-जीमेल के बाद अब स्नैपचैट में आई परेशानी | Patrika News

फेसबुक-जीमेल के बाद अब स्नैपचैट में आई परेशानी

locationनई दिल्लीPublished: Oct 14, 2021 12:54:58 am

दुनिया के प्रमुख सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट को भी बुधवार शाम परेशानी का सामना करना पड़ा और इसकी सेवाएं काफी देर तक के लिए बंद हो गईं। यूजर्स कुछ देर तक पोस्ट या संदेश नहीं भेज पाए।

After Facebook, WhatsApp, Instagram, Gmail, now Snapchat down for a while
After Facebook, WhatsApp, Instagram, Gmail, now Snapchat down for a while
नई दिल्ली। इस महीने दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनियों के सामने बड़ी समस्याएं आ रही हैं। पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सऐप के बाद जीमेल यूजर्स को इसकी सेवाएं ना मिलने से परेशानी हुई। तो बुधवार शाम को मशहूर सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट वैश्विक स्तर पर बंद हो गया। इस दौरान तमाम यूजर्स स्टोरी अपडेट पोस्ट करने या मैसेज भेजने में नाकाम रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.