18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक महीने की वैलिडिटी वाले Airtel के इस प्लान में रोज मिलेगा 1जीबी डेटा

Airtel Rs 181 Data Plan : देश के टेलिकॉम मार्केट में एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) नए-नए प्लान लाकर एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इसी क्रम में एयरटेल भी अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक शानदार रिचार्ज प्लान लेकर आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Airtel Rs 181 Recharge Plan

Airtel Rs 181 Recharge Plan

Airtel Rs 181 Data Plan : देश के टेलिकॉम मार्केट में एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) नए-नए प्लान लाकर एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इसी क्रम में एयरटेल भी अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक शानदार रिचार्ज प्लान लेकर आई है। कंपनी के इस प्लान के लिए यूजर्स को 181 रुपए (Airtel Rs 181 Recharge Plan) से अपनी सिम को रिचार्ड करना होगा। रिचार्ज करवाने के बाद यूजर्स को 1जीबी डेटा मिलता है और यह 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। यह केवल डेटा प्लान है।

कंपनी इस प्लान के साथ यूजर्स को 149 रुपए की कीमत वाली तीन महीने के डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल सदस्यता मुफ्त में प्रदान कर रही है। एयरटेल के इस प्लान से अन्य कंपनियों की टेंशन बढ़ गई है।

ऐयरटेल का 181 रुपए वाला प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतरीन है जिन्हें कॉलिंग से ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है। बता दें कि यूजर्स अगर यह प्लान लेते हैं तो वे केवल डेटा का ही इस्तेमाल कर पाएंगे, कॉलिंग के लिए उन्हें अलग से रिचार्ज करवाना पड़ेगा। प्लान की पूरी डिटेल्स कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।