17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरटेल का प्रोमो ऑफर, एक मिस्ड कॉल पर फ्री मिलेगा 2GB 4G डाटा

रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर में यूजर्स को सबकुछ फ्री मिल रहा है। इसी की टक्कर में दो कंपनियों ने अपने नए ऑफर्स पेश किए हैं..

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Nov 22, 2016

airtel

airtel

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर में यूजर्स को सबकुछ फ्री मिल रहा है। इसी की टक्कर में दो कंपनियों ने अपने नए ऑफर्स पेश किए हैं। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 149 रुपए का प्लान लांच किया है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग दी गई है। वहीं, एयरटेल ने प्रोमो ऑफर लांच किया है जिसमें एक मिस्ड कॉल करने पर 2जीबी 4जी डाटा मुफ्त दिया जा रहा है।


एयरटेल के प्रोमो ऑफर को प्राप्त करने के लिए आपको एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां 2जी या 3जी सिम का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को अपनी सिम को 4जी में अपग्रेड करना होगा। 4जी सिम अपग्रेड के लिए आपको साइट पर उपलब्ध एक फार्म भरना होगा। इसमें फोन नंबर, पता, ईमेल आईडी जैसी जानकारी देनी होगी।

फार्म भरने के बाद सेंड मी 4जी सिम पर क्लिक करना होगा। हालांकि इसमें थोड़ा समय लग सकता है। जैसे ही आपकी सिम 4जी से अपग्रेड होगी, आपको 52122 पर मिस्ड कॉल करनी होगी और आपको 2जीबी डाटा प्रोमो ऑफर के रूप में दिया जाएगा। साथ ही ऐसे यूजर्स जिन्होंने हाल ही में नया 4जी मोबाइल खरीदा है वे भी फ्री डाटा प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने फोन पर एयरटेल का एप लेना होगा। इसी ऐप के माध्यम से 9 जीबी तक का मुफ्त डाटा मिल सकता है।

रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए मुकेश
अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अनलिमिटेड वॉयस काल का प्लान लांच
किया है। कंपनी इस कॉल के साथ 300 एमबी का डाटा भी फ्री दे रही है। असल
में कंपनी का ये प्लान 149 रुपए मूल्य का है। 149 बकेट प्लान के नाम से
जारी इस प्लान को 2जी यूजर्स को ध्यान मे रखकर लांच किया गया है। इस प्लान
को 2जी, 3जी अथवा 4जी किसी भी नेटवर्क पर इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी
ने यह प्लान अपने 17 सर्किल्स में लांच किया है। हालांकि यह ऑफर पश्चिम
बंगाल, बिहार, ओडिशा, असम और नार्थईस्ट सर्किल में लागू नहीं होगा।