scriptAirtel और Vodafone ने अपने दो पॉप्युलर प्रीपेड पैक किए बंद, नया प्लान किया लॉन्च | Airtel Vodafone Idea launched New Plan with Data Calling Free | Patrika News

Airtel और Vodafone ने अपने दो पॉप्युलर प्रीपेड पैक किए बंद, नया प्लान किया लॉन्च

locationनई दिल्लीPublished: Dec 03, 2019 12:27:16 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Airtel और Vodafone-Idea के बढ़े हुए टैरिफ रेट आज से लागू
दो पॉप्युलर प्रीपेड पैक ( 169 रुपये और 199 रुपये ) को किया बंद

Airtel Vodafone Idea launched New Plan

Airtel Vodafone Idea New Plan

नई दिल्ली: airtel और Vodafone-Idea के बढ़े हुए टैरिफ रेट आजसे लागू हो गए। इसी के साथ एयरटेल और वोडाफोन ने अपने कुछ प्लान्स में बदलाव किया है तो कुछ नए पैक पेश किए हैं। अगर इन दोनों कंपनियों के सबसे दो पॉप्युलर प्रीपेड पैक 169 रुपये और 199 रुपये वाले को बंद कर दिया है।

Airtel New Plan

एयरटेल ने 169 और 199 रुपये वाला प्लान बंद करके 248 रुपये वाला सिंगल प्लान पेश किया है। अगर 169 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की थी और इसमें रोजाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती थी। वहीं 199 रुपये वाले पैक में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलता था। अगर Airtel के 248 रुपये वाले नए प्लान की बात करें तो हर दिन यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में एयरटेल टू एयरटेल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 एफयूपी मिनट मिलेंगे। ये 1000 मिनट खत्म होने के बाद आपको दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए प्रति मिनट 6 पैसे देने पड़ेंगे।

Vodafone-Idea New Plan

वोडाफोन-आइडिया ले 169 और 199 रुपये वाले पैक की जगह 249 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है। 169 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैधता मिलती थी और रोजाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते थे। वहीं, 199 रुपये में 28 दिन की वैधता के साथ रोजाना 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा थी। लेकिन अब 249 रुपये वाले नए पैक में 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और हर दिन 1.5 जीबी डेटा और रोज 100 एसएमएस का लाभ मिलेगा। एयरटेल की तरह ही इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग सिर्फ वोडाफोन नेटवर्क पर मिलेगी। दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1,000 एफयूपी मिनट्स मिलेंगे हैं। ये 1000 मिनट खत्म होने के बाद आपको दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए प्रति मिनट 6 पैसे देने पड़ेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो