
Amazon और Flipkart महासेल: मार्केट प्राइज से भी बेहद सस्ते दाम में मिलेंगे स्मार्टफोन्स, जानें और क्या है ख़ास
नई दिल्ली:Amazon प्राइम डे सेल को टक्कर देने के लिए अब Flipkart भी अपना बिग शॉपिंग डेज़ लेकर आ गया है। फ्लिपकार्ट की सेल की शुरुआत16 जुलाई को शाम 4 बजे से शुरू होगी, जो 19 जुलाई तक चलेगी। वहीं, अमेज़न की सेल16 जुलाई को दोपहर12 बजे से शुरू होगी, जो 17 जुलाई तक चलेगी। इन दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर होने वाले सेल का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं। आइए जानते हैं सेल के दौरान किन-किन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी छूट।
Flipkart सेल: 16 जुलाई से चलने वाले इस सेल में फ्लिपकार्ट उन ग्राहकों को अतिरिक्त 10 % डिस्काउंट देगा, जो एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल प्रोडक्ट खरीदने पर करेंगे। इस के अलावा ग्राहक सेल के दौरान सैमसंग, गूगल पिक्सल, वीवो और आसुस कंपनी के स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले छूट का फायदा उठा सकते हैं। वहीं, फ्लिपकार्ट के अनुसार वह कुछ डील्स को सबसे सस्ती कीमत पर ग्राहकों को देगा।
Amazon सेल: अमेज़न अपने इस सेल में करीब 200 एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट को सेल के दैरान पेेश करेगा। इसके अलावा कंपनी 17 जुलाई यानी सेल के आखरी दिन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों में वर्चुअल रिएलटी का अनुभव कराएगी। इस वर्चुअल रिएलटी की वजह से ग्राहक किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उस प्रोडक्ट कोे करीब से देखने के अलावा 360 डिग्री का भी अनुभव भी ले सकते हैं। हालांकि कंपनी की यह सेल सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए ही होगी। सेल का पूरा फायदा उठाने के लिए ग्राहक को 129 रुपये खर्च कर अमेज़न प्राइम का मेंबरशिप लेना पड़ेगा।
Published on:
12 Jul 2018 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
