
Amazon-Flipkart Sale
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते सभी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों ने अपनी सर्विस को बंद कर दिया था। इस बीच खबर आ रही है कि मई से ऑनलाइन शापिंग साइट्स सेल का आयोजन करने वाली हैं ताकि यूजर्स अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकें। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन और फ्लिपकार्ट मई में सबसे बड़े सेल का आयोजन करने जा रही है। हालांकि सेल में डिस्काउंट लिमिटेड ही रहेगा। यानी कुछ ही प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दिया जाएगा।
दरअसल, Flipkart-Amazon ने सरकार के सामने एक रिपार्ट पेश की है जिसमें सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी दी गयी है। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मसीन, फैन, प्रिंटर, वेबकैम, वैक्यूम क्लीनर और टीवी जैसी चीजों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा एसी को सर्च किया गया है क्योंकि गर्मी शुरू हो गयी है और लॉकडाउन की वजह से लोगों को घरों में ही ज्यादा वक्त तक रहना पड़ रहा है।
लॉकडाउन की वजह से लोग ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर प्रोडक्ट्स को देखना पसंद कर रहे हैं और अपनी लिस्ट तैयार कर रहे हैं कि शॉपिंग साइट्स ओपन होते ही किन-किन प्रोडक्ट्स को ऑडर करना है। बता दें कि पिछले महीने यानी मार्च से शॉपिंग बंद होने की वजह से अधिकतर ब्रैंड्स जो ऑनलाइन शॉपिंग पर निर्भर हैं उनका रेवेन्यू ठप हो गया है। ऐसे में ये ब्रैंड्स ऑनलाइन सेल के जरिए एक बार फिर लोगों तक पहुंचे का प्रयास करना चाह रही हैं।
Updated on:
15 Apr 2020 03:11 pm
Published on:
15 Apr 2020 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
