
Amazon Pay Later Service Launch in India
नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच ग्राहकों की मदद के लिए अमेजन इंडिया ने Amazon Pay Later नाम की नई सर्विस शुरू की है। इसके तहत ग्राहकों को कंपनी क्रेडिट दे रही है। ताकि खरीदारी करने के बाद सामान का भुगतान अगले माह में या फिर EMI के तहत कर सके। फिलहाल इस सर्विस को कुछ ही ग्राहकों के लिए पेश किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य यूजर्स भी इसका लाभ उठा सकेंगे।
अगर ग्राहक को 12 महीने की EMI का विकल्प चुनते हैं तो उनसे हर महीने ईएमआई पर 1.5 से 2 फीसदी तक का ब्याज वसूला जाएगा। हालाकि अमेज़न पर कई ऐसे भी प्रोडक्ट भी हैं जो नो-कॉस्ट ईएमआई के तहत बेचा जाता है तो उन प्रोडक्ट्स को बिना ब्याज के खरीद सकते हैं।
इतना ही नहीं, अमेजन पे लेटर सर्विस का इस्तेमाल अपने मासिक बिल को भरने के लिए भी कर सकते हैं। जैसे- बिजली का बिल, पानी का बिल व रीचार्ज इत्यादि। इसके अलावा ग्राहक लॉकडाउन में घर का सामान जैसे ग्रॉसरी शॉपिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
अमेजन इंडिया के डायरेक्टर विकास भंसल ने जानकारी देते हुए कहा कि Amazon Pay EMI का इस्तेमाल केवल बड़ी खरीदारी के लिए किया जाता था, लेकिन अब इस अपग्रेड कर दिया गया है जिससे की ग्राहक इसका इस्तेमाल छोटी राशि वाली खरीद में भी कर सकते हैं।
Published on:
29 Apr 2020 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
