हालांकि सुनने में तो यह बहुत लंबी प्रोसीजर लगती है, लेकिन आपको यह जान कर हैरानी होगी कि यह सब सिर्फ 20 सेकेंड में हो जाता है। इस ट्रिक को गूगल नेक्सस5, स्टाक फ्रेमवेयर और कस्टमाइज एंड्रॉयड वेरियंट जैसे एचटीसी वनवन, एलजी जी3 और सैमसंग गैलेक्सी एस5 पर टैस्ट किया गया है। हालांकि यदि आप एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो यूज कर रहे हैं तो यह मेलवयेर आपके फोन पर अटैक नहीं कर सकता। लेकिन यदि लॉलीपॉप या इस से पुराना एंड्रॉयड ओएस यूज कर रहे हैं तो आपका स्मार्टफोन खतरे मे हैं।