24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपके पास ऐपल फोन है तो तुरंत इन 6 ऐप्स को करें डिलीट, नहीं तो पड़ सकते हैं मुसीबत में

Apple removes 6 Loan Apps For iPhone Users : भविष्य में आईफोन यूजर्स किसी मुसीबत में नहीं पड़ जाएं, इसके लिए ऐपल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए ऐप स्टोर से कुछ ऐप्स को हटा दिा है। दरअसल, कर्जदारों को परेशान करने की खबरें सामने आने के बाद भारत से कई लोन देने वाले ऐप्स को हटा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Apple Removes 6 Loan Apps For iPhone Users

Apple Removes 6 Loan Apps For iPhone Users

Apple Removes 6 Loan Apps For iPhone Users : भविष्य में आईफोन यूजर्स किसी मुसीबत में नहीं पड़ जाएं, इसके लिए ऐपल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए ऐप स्टोर से कुछ ऐप्स को हटा दिा है। दरअसल, कर्जदारों को परेशान करने की खबरें सामने आने के बाद भारत से कई लोन देने वाले ऐप्स को हटा दिया है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, सैकड़ों समीक्षकों ने दावा किया कि ये ऐप उपभोक्ताओं को फास्ट-ट्रैक ऋण की पेशकश करते हैं, लेकिन अत्यधिक शुल्क वसूलते हैं। अगर आपके मोबाइल में ये ऐप्स हैं तो तुरंत इन्हें डिलीट कर दें।

्रश्चश्चद्यद्ग द्वारा हटाए गए संदिग्ध ऐप्स में गोल्डन कैश, ओके रुपी, व्हाइट कैश और पॉकेट कैश शामिल हैं। कई ग्राहकों के अनुसार, ऋणदाता अक्सर लोन लेने वालों को राशि चुकाने के लिए ब्लैकमेलिंग रणनीति अपनाते हुए उन्हें डराते धमकाते हैं। ऐप पर पोस्ट की गई समीक्षा में एक यूजर्स ने बताया कि उसने आपातकालीन स्थिति में एक ऐप से लोन लिया था। हालांकि, यूजर्स को लोन भुगतान से एक दिन पहले कॉन्टेक्ट और फोटोज के साथ एक मैसेज मिला जिसमें उसे धमकी दी गई थी कि अगर उसने समय पर लोन नहीं चुकाया उसके सारे कॉन्टेक्ट्स को इसकी जानकराी दे दी जाएगी।

Apple ने वेबसाइट को बताया कि उसने Apple डेवलपर प्रोग्राम लाइसेंस समझौते और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए ऐप्स को हटा दिया है। आईफोन निर्माता ने कहा कि ऐसेऐप्स एक वित्तीय संस्थान के साथ जुड़ाव का गलत प्रतिनिधित्व कर रहे थे।