
आजकल स्क्रीनशॉट एक ऐसी समस्या के तौर पर सामने आ चुके हैं जिसके चलते कई बार तनाव की स्थितियां पैदा हो जाती हैं। एक ओर जहां स्क्रीनशॉट आम लोगों द्वारा अपने सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था वहीं अब इनसे छेड़छाड़ कर फेक बनाकर किसी को भी बदनाम करने या तनाव पैदा करने का काम किया जा सकता है। फेक स्क्रीन शॉट्स का चलन कॉलेज, स्कूल के बच्चों से लेकर ऑफिस और सोशल मीडिया अकाउंट्स तक हर जगह बढ़ चुका और लोग इन पर यकीन कर बैठते हैं जो खतरनाक हैं। इसीलिए हम आपको बता रहे हैं कैसे लोग फेसबुक चैट, एसएमएस और व्हाट्सए मैसेजेज का फेक स्क्रीनशॉट बनाते हैं। ताकि आप स्क्रीनशॉट्स को पहचान सकें कि वो सही है या फेक।
Fake Chat Simulator एप का यूज
इसमें व्हाट्सएप लास्ट सीन, ऑनलाइन स्टेट्स और मैसेज डिलिवरी आदि को अपने हिसाब से सेट कर कर फेक चैट बनाया जाता है। इसके लिए यह एप डाउनलोड किया जाता है जो यह काम बखूबी कर देगा। फेक चैट बनाने के लिए इस एप में जिसको टारगेट करना है उसका नाम, प्रोफाइल पिक्चर और स्टे्टस भी ऐड किए जा सकते हैं ताकि वो रियल लगे।
फेक चैट एप
इस एप को किसी भी तरह की कन्वर्जेशन बनाने के लिए यूज किया जा सकता है। इसको प्रूफ देने के लिए यूज किया जा सकत है। हालांकि इस एप को अप्रैल फूल का मजाक करने के लिए लाया गया था, लेकिन लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
WhatsFake (Fake Chat) एप
इस एप का यूज व्हाट्सएप की फेक चैट बनाने के लिए किया जाता है। यह हूबू असली जैसी चैट्स बना देता है और दोनों तरफ की कन्वर्जेशन भी कंट्रोल करने में सक्षम हैं। यह इतना तेज है कि स्क्रीनशॉट में लास्ट सीन, टाइम स्टैम्प, ब्लू टिक्स, प्रोफाइल फोटो, नाम आदि सब कुछ बदलकर रख देता है।
Yazzy (Fake Conversations) एप
यह एप उपरोक्त सभी एप्स से स्मार्ट है। इसके जरिए फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और एसएमएस किसी भी तरह के एप का स्क्रीनशॉट आसानी से लेकर उसमें छेड़छाड़ कर फेक बनाया जा सकता है।
फेक चैट अथवा स्क्रीनशॉट्स से ऐसे बचें
यदि आपको किसी दोस्त ने किसी तरह का प्रूफ दिया है जिस पर आपको यकीन करना मुश्किल हो रहा है तो उसके फोन में उपरोक्त एप्स चैक करें। यदि आप ऐसा करने में असफल रहते हैं तो अपने व्हाट्सएप को देखें और फिर उसके द्वारा दिए गए स्क्रीनशॉट को देखें। इसके रंग, नोटिफिकेशन आदि में फर्क को बारीकी से चेक करेंगें तो उसकी हकीकत सामने आ जाएगी।
Published on:
17 Dec 2017 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
