जयपुरPublished: Aug 14, 2023 05:25:59 pm
जमील खान
Woman Loses Over Rs 4 lakhs in Online Gaming : ऑनलाइन गेमिंग की लत, विशेष रूप से जिसमें पैसा शामिल हो, काफी व्यसनकारी हो सकती है। और कुछ मामलों में यह लत हानिकारक भी साबित हुई है। पूर्व में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण इन्हें खेलने वालों को आर्थिक नुकसान हुआ है।
Woman Loses Over Rs 4 lakhs in Online Gaming : ऑनलाइन गेमिंग की लत, विशेष रूप से जिसमें पैसा शामिल हो, काफी व्यसनकारी हो सकती है। और कुछ मामलों में यह लत हानिकारक भी साबित हुई है। पूर्व में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण इन्हें खेलने वालों को आर्थिक नुकसान हुआ है। हाल ही में एक घटना में, बेंगलूरु की एक युवती को ऑनलाइन गेमिंग की लत काफी भारी पड़ गई। दरअसल, ऑनलाइन लूडो खेलते समय युवती 4 लाख रुपए से अधिक हार गई।