scriptBengaluru woman loses over Rs 4 lakhs in online Ludo game | ऑनलाइन गेम की लत पड़ी भारी, युवती ने गंवाए 4 लाख रुपए, बच्चों और पैसों को लेकर घर से भागी | Patrika News

ऑनलाइन गेम की लत पड़ी भारी, युवती ने गंवाए 4 लाख रुपए, बच्चों और पैसों को लेकर घर से भागी

locationजयपुरPublished: Aug 14, 2023 05:25:59 pm

Woman Loses Over Rs 4 lakhs in Online Gaming : ऑनलाइन गेमिंग की लत, विशेष रूप से जिसमें पैसा शामिल हो, काफी व्यसनकारी हो सकती है। और कुछ मामलों में यह लत हानिकारक भी साबित हुई है। पूर्व में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण इन्हें खेलने वालों को आर्थिक नुकसान हुआ है।

Online Ludo Gaming
,,,

Woman Loses Over Rs 4 lakhs in Online Gaming : ऑनलाइन गेमिंग की लत, विशेष रूप से जिसमें पैसा शामिल हो, काफी व्यसनकारी हो सकती है। और कुछ मामलों में यह लत हानिकारक भी साबित हुई है। पूर्व में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण इन्हें खेलने वालों को आर्थिक नुकसान हुआ है। हाल ही में एक घटना में, बेंगलूरु की एक युवती को ऑनलाइन गेमिंग की लत काफी भारी पड़ गई। दरअसल, ऑनलाइन लूडो खेलते समय युवती 4 लाख रुपए से अधिक हार गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.