25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jio Vs Airtel Vs Vodafone: इन प्लान्स में हर दिन मिलेगा 1.5GB Data व कॉलिंग का लाभ

Jio Vs Airtel Vs Vodafone 200 रुपये से कम इन प्लान्स में हर दिन मिलेगा 1.5GB Data व कॉलिंग का लाभ

2 min read
Google source verification
Best Jio, Airtel, Vodafone Plan With Per Day 1.5GB Data

Best Jio, Airtel, Vodafone Plan With Per Day 1.5GB Data

नई दिल्ली। अगर हर दिन डेटा खत्म होने से परेशान है तो आज आपको कुछ ऐसे प्लान्स की जानकारी देंगे, जिसकी कीमत 200 रुपये से कम है और इसमें हर दिन आपको 1.5जीबी डेटा और कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा है। चलिए विस्तार से इन प्लान के बारे में बताते हैं।

Jio Data Plans

सबसे पहले बात करते हैं JIO की तो इसके 199 रुपये वाले पैक को रीचार्ज करवा सकते हैं। इसमें हर दिन 1.5जीबी डेटा, जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट्स दिए जा रहे हैं। साथ ही 100 मैसेज का भी लाभ मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है। अगर बजट ज्यादा है तो 399 रुपये वाला प्लान रीचार्ज करवा सकते हैं। इसमें रोज 1.5जीबी मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 56 दिनों है। अन्य बेनिफिट्स 199 रुपये वाले प्लान जैसा ही मिलेगा। हालांकि इसमें दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 2000 मिनट्स मिलेंगे।

Airtel Data Plan

अगर AIRTELयूजर्स है तो आपके पास 249 रुपये, 279 रुपये, 399 रुपये और 598 रुपये वाला प्लान ऑप्शन में है। इन चारों पैक में हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलता है। एयरटेल का 249 रुपये और 279 रुपये वाले प्लान में एक जैसा बेनिफिट मिलता है। इनमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5जीबी डेटा, किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस मिलेगा। हालांकि 279 रुपये वाले प्लान में लाइफ इंश्योरेंस की भी सुविधा दी जा रही है।

8000 से कम कमीत में Realme C11 भारत में लॉन्च, 22 जुलाई से शुरू होगी बिक्री

Vodafone Data Plan

इसके अलावा VODAFONE के 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान है, जिसमें हर दिन 1.5जीबी, किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस मिलता है। हालांकि वैधता तीनों प्लान में 28 दिनों, 56 दिनों और 84 दिनों की मिलेगा।