
7 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू हो चुका है और इसका खुमार भारत समेत पूरी दुनिया के फैन्स पर छा गया है। आईपीएल के मैचों के दौरान सभी क्रिकेट प्रशंसकों को इस बात का इंतजार रहता है कि वो हर मैच को लाइव देखे। लेकिन IPL लवर्स ऐसे भी हैं जो काम की व्यवस्था के कारण टीवी पर मैच नहीं देख सकते। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि हम आपको बता रहे हैं ऐसे मोबाइल एप्स के बारे में जो IPL मैच की पल—पल की अपडेट देते हैं।
CRICBUZZ
इस एप के जरिए आप टीवी के बिना भी अपने स्मार्टफोन पर IPL के मैच की पल-पल की जानकारी ले सकते हैं। यह एप एंड्राइड और आईओएस प्लटेफॉर्म दोनों के लिए उपलब्ध हैं। इस से आप अपने फेवरेट प्लेयर की प्रोफाइल को फॉलो कर उसकी जुड़ी सभी जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं।
HOTSTAR
इस एप के जरिए आप मैच की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। हॉटस्टार ने 299 “ऑल स्पोर्ट्स पैक” को एक नया रोल बनाया है जिससे आप आईपीएल मैच देख सकते हैं। इस पैक की वैलिडिटी 1 वर्ष के लिए है।
OFFICIAL IPL 2017 APP
इस एप के जरिए आप बिना किसी विज्ञापन के क्रिकेट का लुत्फ उठाना सकते हैं। इस एप के जरिए आप पल-पल की अपडेट ले सकते हैं। इसमें वीडियो हाइलाइट्स के साथ कमेंट्री और कई फीचर्स भी मौजूद हैं। इस एप में आप न्यूज, फोटोस्ट्रीम और एक्सक्लुसिव इंटरव्यू भी देख सकते हैं।
ESPNCRICINFO CRICKET
इस एप के जरिए आप क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों समेत लाइव मैच भी देख सकते हैं। यह एप आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इसमें आप अपनी पंसद की खबरों या वीडियो को बुकमार्क भी कर सकते हैं।
CricketCountry
इस एप के जरिए भी आप IPL मैच का लाइव अपडेट ले सकते हैं। इसके अलावा अपनी पसंदीदा खबरों या वीडियो को बुकमार्क करने का ऑप्शन भी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें रिमाइंड के लिए कैलेंडर भी दिया गया है जहां जाकर आप अपने मैच का समय और दिन फिक्स कर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।
Published on:
09 Apr 2018 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
