15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थ्रेड्स ऐप का इस्तेमाल संभल कर करें, नहीं तो पड़ सकते हैं मुश्किल में

Threads App Collecting Personal Data : ट्विटर के प्रतिद्वंद्वी मेटा ने अपने थ्रेड्स ऐप को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च होने के कुछ समय में भी 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड कर साइन अप कर लिया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अगली बड़ी चीज माना जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Threads

Threads

Threads App Collecting Personal Data : ट्विटर (Twitter) के प्रतिद्वंद्वी मेटा ने अपने थ्रेड्स ऐप को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च होने के कुछ समय में भी 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड कर साइन अप कर लिया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अगली बड़ी चीज माना जा रहा है। इंस्टाग्राम-आधारित ऐप एक ट्विटर क्लोन है और इसका उद्देश्य एलन मस्क के मालिकाना हक वाले ट्विटर से लोगों को अपनी ओर खींचना है। मेटा को यूजर्स की डिजिटल गतिविधि को प्रोफाइल करने के लिए उनके बारे में संवेदनशील जानकारी एकत्र करने के लिए जाना जाता है। कंपनी इस डेटा का इस्तेमाल लक्षित विज्ञापन के लिए करती है। इसे लेकर फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) की अक्सर आलोचना होती रही है। ऐसा लगता है कि थ्रेड्स भी इस मामले में कोई अलग नहीं है। हालांकि, थ्रेड्स की बढ़ती लोकप्रियता के बीच जारी एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि iOS पर ऐप की लिस्टिंग के अनुसार, ऐप 14 प्रकार के डेटा एकत्र कर सकता है, जिसमें 'अन्य डेटा' भी शामिल है।

इसका दायरा अभी तक स्पष्ट नहीं है. थ्रेड्स में साइन अपन करते वक्त, यूजर्स अपनी लोकेशन डेटा, ब्राउजिंग हिस्ट्री, वित्तीय जानकारी और खरीदी जानकारी सहित खुद से संबंधित संवेदनशील जानकारी भी भरते हैं। ऐप में अभी तक विज्ञापन नहीं हैं, लेकिन माना जा रहा है कि मेटा एकत्रित की गई जानकारी के आधार पर विज्ञापन भी जारी कर सकता है। हालांकि, मेटा को अधिक जानकारी की आवश्यकता भी नहीं क्योंकि फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से पहले से उसके पास पर्याप्त जानकारी है।

गोपनीयता मुद्दे पर ईयू में लॉन्च नहीं हुआ थ्रेड्स
मेटा को हाल ही में यूरोप में भारी झटका लगा है। यूरोपीय संघ की शीर्ष अदालत ने माना कि लक्षित विज्ञापन के लिए व्यक्तिगत डेटा का उपयोग करने से पहले यूजर्य की सहमति आवश्यक है। अदालत ने मेटा के व्यवहार संबंधी विज्ञापनों के कानूनी आधार को भी खारिज कर दिया। स्वास्थ्य जानकारी जैसे संवेदनशील डेटा एकत्र करने के लिए ब्लॉक के कानून को स्पष्ट सहमति के उच्च मानक की भी आवश्यकता होती है। इसलिए, मेटा ने ईयू में थ्रेड्स के लॉन्च में देरी की है।