
BharatPe Voice Command App Helps User to Pay without Touching Phone
नई दिल्ली। ऑनलाइन पेमेंट ऐप भारतपे ( BharatPe ) के लिए दो साउंड बेस्ड एप्लिकेशन लॉन्च किए गए है, जिसकी मदद से बिना फोन को टच किए ऐप में आने वाले किसी भी मैसेज को जान सकते हैं। दरअसल, कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कंपनी ने वॉयस अलर्ट ( BharatPe Voice Command ) जारी किया है जो भारतपे क्यूआर पर भी काम करेगा।
कंपनी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि अब यूजर्स को BharatPe में लेनदेन का साउंड मैसेज मिलेगा। जैसे- अगर आपने किसी दुकानदार को भारतपे क्यूआर के जरिए पेमेंट किया है तो उसे साउंट मैसेज के जरिए ये सूचित किया जाएगा कि उसके अकाउंट में पैसा आ गया है।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पेमेंट ऐप ( Online Payment Apps) में तेजी से बढ़त देखने को मिली है। अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए Bharatpe App को Google Play Store से अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। इसके बाद अपनी आईडी क्रिएट करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को अभी तक 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 4.3 स्टार दिए हैं। इस ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इसका पूरा साइज 22 MB है।
Published on:
08 May 2020 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
