
इस ऐप पर घर बैठे बुक कर सकते हैं लग्जरी और सुपर लग्जरी बसें वो भी बड़ी आसानी से
नई दिल्ली: जैसा की अभी त्योहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में लोग बाहर रहते हैं वो अपने घर जानें के लिए बस और ट्रेन में बुकिंग करने लगते हैं लेकिन ज्यादा भीड़ होने की वजह से उन्हें टिकट नहीं मिल पाता है। बसों में एक सीट पाने के लिए लोगों को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ जाती है और कई-कई घंटों तक लाइन में खड़े रहना पड़ता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे लग्जरी और सुपर लग्जरी बसों की बुकिंग कर सकते हैं।
UPSRTC ऐप
यह ऐप आपको आसानी से गूगल प्लेस्टोर पर मिल जाएगा और आप वहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप किसी भी बस की सीट्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं और सुविधानुसार उन्हें बुक भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस ऐप से टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें साइनअप करके एक अकाउंट बनाना होता है और फिर आप इसी अकाउंट की मदद से बस का टिकट बुक कर सकते हैं।
अकाउंट बनने के बाद अब बड़ी आसानी से गंतव्य की लोकेशन सर्च करके वहां पर बसों की अविलबिलिटी चेक कर सकते हैं। यह ऐप बेहद की काम का है। इसमें एक बार जब आप बस सेलेक्ट कर लेते हैं फिर आपको सीट चुननी होती है और इसके बाद आप पेमेंट मैथेड सेलेक्ट करके बस के किराए की पेमेंट कर सकते हैं। यह आपके फोन में होना आपकी सहूलियत को बढ़ाता है।
Published on:
11 Nov 2018 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
