
BSNL Launched Two New Prepaid Plan
नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी (BSNL) ने क्रिसमस और नए साल पर अपने यूजर्स के लिए 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस ऑफर का लाभ ग्राहक आज यानी 25 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी 2020 तक उठा सकते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों की जगह अब 425 दिनों की हो गयी है। इसके अलावा bsnl ने चुनिंदा रीचार्ज के साथ अतिरिक्त टॉक टाइम देने की जानकारी दी गई है। साथ ही इस पैक में हर दिन 3जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेगा। वहीं BSNL ट्यून्स और BSNL टीवी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
कंपनी ने ऐलान किया है कि वो अपने दो स्पेशल रीचार्ज पैक के साथ अतिरिक्त टॉक टाइम देगी। इसमें 450 रुपये वाला प्लान है जिसमें 500 रुपये टॉक टाइम मिलेगा। वहीं, 250 रुपये वाले प्लान में 275 रुपये का टॉक टाइम दिया जाएगा। इस ऑफर का लाभ यूजर्स 2 जनवरी तक उठा सकते हैं।
इससे पहले BSNL ने 96 रुपये, 109 रुपये और 236 रुपये वाला प्री-पेड प्लान पेश किया था। बीएसएनएल के 96 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 10 जीबी 4G डाटा मिलेगा। इसके अलावा 236 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अवाला हर दिन 10 जीबी 4G डाटा भी मिलेगा। हालांकि इस प्लान में आपको कॉलिंग और मैसेज का लाभ नहीं मिलेगा।
वहीं 109 रुपये वाला प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 90 दिनों की वैधता के साथ अलग से 20 दिनों की समय सीमा मिलेगी। इसके अवाला इस प्लान में 5 जीबी डाटा दिया गया है। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी। हालांकि, उन्हें इस प्लान कॉलिंग के लिए प्रतिदिन 250 मिनट मिलेंगे। हालांकि ये प्लान केरल सर्कल के यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
Updated on:
01 Jan 2020 03:44 pm
Published on:
25 Dec 2019 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
