scriptBSNL ने 180 दिनों की वैधता वाला प्लान किया पेश, कॉलिंग समेत मिलेंगे कई लाभ | BSNL launched new plan with 180 days validity | Patrika News

BSNL ने 180 दिनों की वैधता वाला प्लान किया पेश, कॉलिंग समेत मिलेंगे कई लाभ

locationनई दिल्लीPublished: Oct 05, 2019 11:57:09 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान किया पेश
180 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा कॉलिंग व मैसेज का लाभ

BSNL

नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 96 रुपये है। इस प्लान को लाभ आज से ग्राहक उठा सकते हैं। इस पैक को कंपनी ने प्री-पेड यूजर्स के लिए पेश किया है जो 180 दिनों की वैधता के साथ है। इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 250 मिनट की कॉलिंग और प्रतिदिन 100 मैसेज मिलेगा। हालांकि इस प्लान में मिलने वाली सुविधाओं की वैधता 21 दिनों की है।

इससे पहले कंपनी ने 1,699 रुपये वाले प्लान में बदलाव करते हुए इसकी वैधता बढ़ाकर 455 दिनों की कर दी है। इससे पहले इस पैक की वैधता 365 दिनों की थी। इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेगा। इसके अलावा इस पैक में यूजर्स पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन भी इस्तेमाल कर सकेंगे और फ्री में अनलिमिटेड गाने बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें

JioPhone Diwali Gift 2019: महज 699 रुपये में बेचा जा रहा है जियो फोन

गौरतलब है कि हाल ही में बीएसएनएल ने 6 प्री-पेड प्लान को रिवाइज किया है, जिसमें 349, 399, 447, 485, 666 और 1,699 रुपये वाले पैक शामिल हैं। इन सभी प्लान्स में ग्राहकों को रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। हालांकि इसका लाभ सिर्फ अक्टूबर तक ही उठाया जा सकता है। इसके बाद ग्राहकों को नवंबर और दिसंबर से इन प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डाटा की जगह 1 जीबी डाटा ही मिलेगा। कंपनी के ये सभी प्लान्स लंबी वैधता के साथ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो