आजकल सड़कों से लेकर अस्पतालों और सरकारी दफ्तरों में आपको सीसीटीवी कैमरे लगे हुए मिल जाएंगे। ये कैमरे लगातार लाइव फुटेज को रिकॉर्ड करते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐप की मदद से आप दुनियाभर के किसी भी कैमरे की लाइव वीडियो फुटेज देख सकते हैं वो भी बिलकुल मुफ्त में। इसके लिए आपको बस live camera viewer app को डाउनलोड करना पड़ेगा इसके बाद आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर विश्व के किसी भी कैमरे की लाइफ फुटेज देख सकते हैं।