
जब से स्मार्टफोन का चलन बढ़ा है तभी से लोगों ने फोन कैमरे से फोटोग्राफी भी करनी शुरू कर दी है। बता दें कि आजकल मिलने वाले बजट स्मार्ट फोन्स में ठीक-ठाक मेगापिक्सल वाले कैमरे मिल जाते हैं। इन कैमरों से लोग सेल्फी से लेकर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी भी करते हैं, लेकिन इन कैमरों की अपनी कुछ लिमिटेशंस हैं जिनकी वजह से इनके साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट्स नहीं किया जा सकता है और सिर्फ कुछ ख़ास तरीके से ही फोटोग्राफी की जा सकती है।
फोन कैमरे की क्षमता कम होने की वजह से फोटोग्राफी के शौकीनों को प्रोफेशनल डीएसएलआर कैमरा ही खरीदना पड़ता है जो एक महंगा विकल्प साबित होता है ऐसे में कुछ लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे फ्री ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल करके आप डीएसएलआर कैमरे जैसी ही फोटोग्राफी कर सकते हैं।
Google Camera
आप अगर नार्मल स्मार्टफोन यूज करते हैं और आप अपने फोन कैमरे को प्रोफेशनल लेवल का बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बस गूगल प्ले स्टोर में जाकर Google Camera ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा, इसके बाद आप अपने नॉर्मल फोन कैमरे से बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते है। इस ऐप की खास बात यह है कि आप इसमें से 360-डिग्री फोटोग्राफी भी कर सकते हैं साथ ही ये ऐप अच्छे रेजोल्यूशन की तस्वीरीं खींचता है।
Camera MX
इस ऐप की ख़ास बात यह है कि इसमें आप नार्मल तस्वीरों को प्रोफेशनलक लेवल का बना सकते हैं वो भी बिना ज़्यादा एडिटिंग किए बगैर है। इस ऐप में आपको कई सारे स्पेशल फीचर मिलते हैं, जैसे टैप टू फोकस, जूम, टाइमर आदि। इसके अलावा यह ऐप आपको काफी आसानी से पिक्चर को अपने हिसाब से एडजस्ट करने का ऑप्शन देता है जिस तरह आपको किसी डीएसएलआर कैमरे में ऑप्शन मिलता है।
VSCO Cam
बता दें की यह ऐप एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए तो है ही लेकिन साथ ही इसे आईफोन के यूजर भी काफी पसंद करते हैं और इसके पीछे वजह है इसमें दिए जाने वाले एडिटिंग और स्पेशल इफेक्ट के ऑप्शन। बता दें कि इस ऐप में यूज़र को वो सभी फीचर मिलते हैं जो शायद कई सारे ऐप्स में भी मौजूद नहीं होंगे। इस ऐप में आपको बेसिक कंट्रोल के साथ ही प्री-सेट इफेक्ट्स और इस ओर मैनुअली जैसे कई सारे ऑप्शन मिलते हैं जो आपको स्मार्टफोन के कैमरे में डीएसएलआर वाला फील देता है।
Camera 360 Ultimate
यह ऐप आपको काम एडिटिंग में अच्छी फोटोज देने का दावा करता है इसमें आपको टिल्ट और शिफ्ट जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं साथ ही आप अपनी फोटो के ऊपर अलग-अलग टेक्स्चर का इस्तेमाल करके इसे किसी प्रोफेशनल फोटो जैसा बना सकते हैं।
Published on:
27 Apr 2018 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
