जयपुरPublished: Sep 29, 2023 03:59:52 pm
जमील खान
Disney Plus To Stop Password Sharing : नेटफ्लिक्स के बाद अब डिज्नी प्लस कनाडा में अपने यूजर्स के लिए खाते साझा करने पर प्रतिबंधित लगाने वाला है। इसे एक नवंबर से लागू किया जाएगा। एनगैजेट की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने ग्राहकों को ईमेल के माध्यम से बदलाव के बारे में सूचित किया है, जिसका संकेत डिज्नी के सीईओ बॉब इगर ने अगस्त में दिया था।
Disney Plus To Stop Password Sharing : नेटफ्लिक्स के बाद अब डिज्नी प्लस कनाडा में अपने यूजर्स के लिए खाते साझा करने पर प्रतिबंधित लगाने वाला है। इसे एक नवंबर से लागू किया जाएगा। एनगैजेट की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने ग्राहकों को ईमेल के माध्यम से बदलाव के बारे में सूचित किया है, जिसका संकेत डिज्नी के सीईओ बॉब इगर ने अगस्त में दिया था। सब्सक्राइबर अनुबंध में डिज्नी (Disney +) ने कहा है कि एक घर में केवल एक को ही लॉगिन करने की अनुमति होगी। समझौते में यह भी सुझाव दिया गया है कि डिज्नी प्लस उन यूजर्स के लिए नए शुल्क विकल्प पेश करेगा जो बाहरी सदस्यों को अपने खातों में जोडऩा चाहते हैं।