नई दिल्ली। गूगल लगातार बिजनेसमेन्स को उनके बिजनेस में बढावा देने के लिए हर तरह से सहायता देने की कोशिश कर रहा है। गूगल ने भारत में लगभग 5 करोड़ लघु और मझोले उपक्रमों के बाजार में पैठ बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत कंपनी ने 'Digital Unlocked' और 'My Business Website' नाम से दो खास प्रोग्राम वाले एप लॉन्च किए हैं। इन एप्स के जरिए गूगल का मकसद छोटे कारोबारियों को इंटरनेट से जोड़ना है, जिससे वो अपने बिजनेस को और अधिक बढा सकें।