
आज से बंद हो रहा ebay इंडिया, अब नहीं कर पाएंगे खरीदारी
नई दिल्ली:Flipkart आज से अपने दूसरी ई-कॉमर्स साइट ebay इंडिया को हमेशा के लिए बंद करने जा रहा है। यह ई-कॉमर्स कंपनी आज से पूरी तरह काम करना बंद कर देगी। आपको बता दें, ईबे अभी मुख्य तौर पर अपने मंच पर पुराने सामानों को फिर से ठीक कर के बेचती है। वहीं, अब फ्लिपकार्ट ने इसके बदले एक नए मंच शुरू करने का घोषणा की है। हालांकि,रीफर्बिश्ड गुड्स को बेचने के लिए कंपनी अपना नया प्लेटफॉर्म लॉन्च केगी।
आपको बता दें, ईबे डॉट इन पर 14 अगस्त 2018 यानी आज से सभी कस्टमर ट्रांजैक्शन को बंद कर दिया जाएगा। कंपनी ने साल 2004 में पहली बार भारतीय बाजार में कदम रखा था, जिसके बाद ईबे ने अपने भारतीय परिचालन को पिछले साल ही फ्लिपकार्ट को बेच दिया था। साथ ही कंपनी ने 50 करोड़ डॉलर का निवेश भी किया था। इसके बाद अब ईबे की मालिकाना हक वाली कंपनी फ्लिपकार्ट नेे इसके बदले नया प्लेटफॉर्म लानेे की घोषणा की है।
इससे पहले फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कलयाण कृष्णामूर्थी ने एक ईमेल के जरिए कहा था कि कंपनी रीफर्बिशड गुड्स को बेचने के लिए नया प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी। खबरों की माने तो, ईमेल में कहा गया कि ईबे के साथ हमारे अनुभव के आधार पर हम रीफर्बिशड गुड्स के साथ बिल्कुल नया प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे। यह एक बड़ा मार्केट है, जिस पर अनऑर्गेनाइज्ड मार्केट का कब्जा है। कस्टमर्स के इन लेनदेनों को नए मंच दिया जा रहा है। वहीं, साइट पर यह जानकारी दी गई है कि 14 अगस्त से पहले खरीदे या वापस किए गए प्रोडक्ट ebay गारंटी के साथ आएंगे।
Published on:
14 Aug 2018 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
