
Jack Dorsey throws shade at Elon Musk
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) खरीदते ही इस पर अपनी एक्टिविटी भी बढ़ा दी है। एलन ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते है। कंपनी और इसके वर्क कल्चर में कई बदलाव तो एलन ने किए ही हैं, इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर ऐप में कई बदलाव भी करने शुरू कर दिए है। इनमें से सब्सक्रिप्शन बेस्ड ब्लू चेकमार्क सर्विस भी एक है, जिसके लिए 8 डॉलर प्रति महीने का चार्ज लगता है। इसके अलावा भी ट्विटर पर कई नए फीचर्स लाने की एलन की पूरी तैयारी है। इन्हीं में से एक फीचर की एलन ने हाल ही में जानकारी दी है।
क्या है यह नया फीचर?
एलन ने एक ट्विटर यूज़र के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए इस नए फीचर की जानकारी दी। एलन ने बताया कि ट्विटर पर जल्द ही नए फीचर के तहत ट्वीट्स का व्यू काउंट देखा जा सकेगा। यह व्यू काउंट उसी तरह होगा जिस तरह ट्विटर पर वीडियोज़ का व्यू काउंट देखा जा सकता है। एलन ने बताया कि यह फीचर अगले कुछ हफ्तों में शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एलन ने यह भी कहा कि ट्विटर लोगो की सोच से कही ज़्यादा अलाइव है।
ट्विटर फाउंडर की प्रतिक्रिया
एलन द्वारा ट्विटर के इस नए फीचर की जानकारी देने पर जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जैक ट्विटर के फॉउंडर है और लंबे समय तक ट्विटर के सीईओ भी रह चुके है। जैक ने एलन के रिप्लाई पर रिप्लाई करते हुए इस फीचर को बहुत बढ़िया बताया। साथ ही जैक ने इस फीचर के बारे में यह भी कहा कि इससे ट्विटर का मीट्रिक भी बेहतर होगा।
Published on:
10 Dec 2022 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
