
Elon Musk
एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद से ही इसमें अब तक कई चेंज किए हैं। ट्विटर टेकओवर के बाद एलन ने यह साफ कर दिया था कि आने वाले समय में ट्विटर में कई चेंज देखने को मिलेंगे और ऐसा हो भी रहा है। ट्विटर पर एलन की एक्टिविटी तो बढ़ी ही है, साथ ही वह समय-समय पर इन चेंज की जानकारी भी देते रहते है। कुछ दिन पहले ही ट्विटर पर एक नया फीचर लॉन्च किया गया है। इस फीचर से ट्वीट्स पर मिलने वाले व्यू काउंट को देखा जा सकता है। अब इस फीचर में एलन ने एक चेंज की बात की है।
क्या होगा चेंज?
ट्विटर पर व्यू काउंट (View Count) फीचर आते ही इसका असर भी दिखने लगा है। लोगों के ट्वीट्स पर कितने व्यू मिल रहे हैं, यह अब पूरी तरह से विज़िबल हो चुका है। हालांकि कुछ यूज़र्स को यह फीचर्स कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। एक यूज़र् ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उसे ट्विटर की नई डिज़ाइन पसंद नहीं है। इस यूज़र ने यह भी कहा कि व्यू काउंट फीचर से डिज़ाइन अब खराब हो गई है। इस यूज़र के ट्वीट का जवाब देते हुए एलन ने कहा कि ट्विटर एक सेटिंग लाएगा, जिससे व्यू काउंट को टर्न ऑफ किया जा सकेगा।
इस फीचर को सभी लोग करेंगे पसंद
ऐसा हम नहीं, बल्कि ट्विटर के मालिक खुद कह रहे है। एलन ने अपने ट्वीट में आगे लिखते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि इस फीचर (व्यू काउंट) को आगे जाकर सभी लोग पसंद करने लगेंगे। एलन पहले यह कह चुके है कि ट्वीट्स को लाइक करने से 100 टाइम्स ज़्यादा उन्हें सिर्फ पढ़ा जाता है। ऐसे में व्यू काउंट फीचर की मदद से यह देखना संभव है कि एक ट्वीट को कितनी बार देखा गया। एलन इस फीचर से काफी प्रभावित है और उनका मानना है कि जल्द ही सभी को यह फीचर अच्छा लगने लगेगा।
Published on:
27 Dec 2022 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
