19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब उमंग एप से ले सकेंगे पीएफ बैंलेंस की जानकारी, ये है आसान तरीका

अब पीएफ का बैलेंस एवं इसमें आखिरी योगदान की जानकारी मिस्ड कॉल और एसएमएस से पता की जा सकती है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 18, 2018

EPFO New service

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) धारक अब अपने पीएफ का बैलेंस एवं इसमें आखिरी योगदान की जानकारी अपने मोबाइल फोन के जरिए ही प्राप्त कर सकते है। पीएफ खाता धारक अपने फोन से मिस्ड कॉल, एसएमएस सेवा और उमंग मोबाइल एप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। ईपीएफओ ने इस सुविधा की शुरूआत करते हुए कहा की सार्वभौमिक खाता संख्या वाले सदस्य अपने पीएफ का बैलेंस तथा उसमें आखिरी योगदान की जानकारी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें7738299899 पर ईपीएफओएचओ यूएएन लिखकर भेजना होगा।

EPFO New service

इस सुविधा को अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध कराया गया है। अंग्रेजी को छोड़ कर किसी अन्य भाषा में जानकारी पाने के लिए ईपीएफओएचओ यूएएन के बाद इच्छित भाषा के नाम का शुरुआती तीन अक्षर लिखना होगा। यूएएन पोर्टल पर पंजीकृत सदस्य अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से011-22901406 पर मिस्ड कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं।