फेसबुक का यह नया ब्राउजर एप यूजर्स को बहुत सारी सुविधाएं देगा। इसमें एक मेन्यू बटन है जो बहुत से फीचर्स का ऑप्शन देगा। लेकिन इस ब्राउजर में एक बड़ा फीचर गायब है। वह फीचर है सपोर्ट टैब, जो समय के साथ एड कर दिया जाएगा। इस ब्राउजर एप के जरिए यूजर्स आसानी से ब्राउज कर सकेंगे।