19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक पर भूलकर भी इस वेबसाइट का नाम डाला तो डिलीट हो जाएगा अकाउंट

इस वेबसाइट का नाम फेसबुक पर डाला तो आपका अकाउंट डिलीट हो सकता है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Nov 10, 2015

Facebook account

Facebook account

नई दिल्ली। फेसबुक पर अगर गलती से भी आपने इस वेबसाइट का नाम डाला या उसका यूआरएल अथवा किसी कंटेंट के बारे में लिख दिया तो फेसबुक आपको ब्लॉक कर देगा। इतना ही नहीं बल्कि फेसबुक आपका अकाउंट डिलीट भी कर सकता है। फेसबुक इस वेबसाइट से इतना चिढ़ता है कि इस साइट का नाम आप न तो अपने स्टेटस अपडेट में ले सकते हैं, न ही किसी कॉमेंट में। इसके अलावा यदि इस वेबसाइट के नाम का जिक्र आपने फेसबुक इनबॉक्स में भी किया तो आपको ब्लॉक कर देगा।

फेसबुक अकाउंट को चिढ़ है इस वेबसाइट से
गौतलब है कि फेसबुक सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है और पूरी दुनिया में इसके सबसे ज्यादा यूजर्स हैं। लेकिन फिर भी tsu.co नाम की इस वेबसाइट का जिक्र उसे नागवार है। फेसबुक अपनी ताकत पहचानता है। यह एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जहां से किसी भी चीज को वाइरल होने में जरा भी देर नहीं लगती। लेकिन फिर भी टीएसयू.सीओ के नाम का जिक्र करने वाले यूजर्स पर यह तुरंत एक्शन ले लेता है।

फेसबुक इसलिए चिढ़ता है इस वेबसाइट से
आपको बता दें कि टीएसयू.सीओ भी एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट जिससे आप इनविटेशन द्वारा ही जुड़ सकते हैं। इसके मौजूदा यूजर यहां और यूजर्स को इनवाइट कर लेकर आते हैं तो यह वेबसाइट उन्हें रिवॉर्ड और अपने रेवन्यू का हिस्सा देती है। हालांकि अभी इस वेबसाइट की पहुंच ज्यादा लोगों तक नहीं है। लेकिन अगर इसें फेसबुक पर प्रचार मिल गया, तो यूजर्स के लिए यह छोटी-मोटी कमाई का जरिया बन सकता है और मशहूर हो सकता है। इसका नुकसान फेसबुक के अब तक के एकछत्र राज पर पड़ सकता है। इसीलिए फेसबुक इस वेबसाइट का जिक्र करने वाले यूजर्स को ब्लॉक करने समेत उनका अकाउंट डिलीट कर सकता है।

ये भी पढ़ें

image