Facebook की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच एक बार फिर फेसबुक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है कि वो अपने यूजर्स के डाटा को लीक कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक पर यूजर्स का डाटा दुनियाभर की बड़ी कंपनियो को शेयर कर रहा है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट,नेटफ्लिक्स,Spotify और एप्पल जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। गौरतलब है कि पिछले साल 8 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के निजी डाटा लीक होने की खबर मिली थी, जिसके बाद फेसबुक की काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद कंपनी की तरफ से अपना बचाव करते हुए कहा गया था कि वो यूजर्स के डेटा के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर रही है।