15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OLX, Quikr की तरह Facebook पर भी बेच सकते हैं सामान

फेसबुक जल्द ही एक नया फीचर लेकर आने वाला है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 20, 2014

फेसबुक जल्द ही एक नया फीचर लेकर आने वाला है। फेसबुक का यह नया फीचर सेलिंग साइट ओएलएक्स और क्विकर के लिए समस्या पैदा कर सकता है। फेसबुक फि लहाल एक फीचर टेस्ट कर रहा है, जिससे आप अपने काम में लिए गए आइटम्स को बेचने का ऑप्शन देगा। यह फीचर अभी सब यूजर्स के लिए नहीं है।

बेच सकेंगे सामान
फेसबुक पर ग्रुप में पोस्ट करते वक्त यूजर्स को "राइट पोस्ट" के पास एक और बटन "सेल समथिंग" लिखा दिखाई देगा। उस बटन पर क्लिक करने पर एक फॉर्म आएगा, जिसमें जो आइटम बेचना है उससे संबंधित जानकारी भरनी होती है। इसमें कीमत, डिस्क्रिप्शन, फोटो, पिकअप और डिलीवरी ऑप्शन दिए होंगे।

खरीदार भेज सकेंगे ऑफर
जब आप इसे पोस्ट कर देंगे तो यह बिल्कुल अच्छी तरह एक बेहतर फॉर्मेट में दिखाई देगा। जो उस आइटम को खरीदना चाहते है, वे अपने ऑफर्स भेज सकते है और कमेंट बॉक्स में इस पर कीमत या अन्य जानकारियां जुटा सकते हैं। फेसबुक का कहना है कि आइटम खरीदते वक्त क्रेता विक्रेता से फोन पर संपर्क करें, ताकि बाद में कुछ विवाद ना हो। क्योंकि क्रेता-विक्रेता के बीच किसी विवाद के लिए फे सबुक जिम्मेदार नहीं होगा।

अन्य साइट्स के बिजनेस पर पड़ेगा फर्क
फेसबुक ने एक अंग्रेजी साइट को बताया कि हम फेसबुक ग्रुप के लिए एक नया फीचर टेस्ट कर रहे हैं, जिससे लोग आसानी से अपने इस्तेमाल किए गए आइटम्स को बेच सकें। फिलहाल यह कुछ फेसबुक यूजर्स पर ही टेस्ट किया जा रहा है। इससे अन्य वेबसाइट्स के लिए खतरा हो गया है क्योंकि फेसबुक की पहुंच बहुत से लोगों तक है, लेकिन ओएलएक्स, क्विकर का क्षेत्र सीमित है। इसके चलते अगर फेसबुक पर यह नया फीचर लॉन्च होगा तो बाकी साइट्स के बिजनेस पर फर्क पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें

image