scriptFacebook ढूंढ रहा है WhatsApp के इन्क्रिप्टेड मैसेज को एनालाइज़ करने के तरीके, जानिए डिटेल्स | Facebook reportedly researching ways to analyze encrypted whatsapp messages | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Facebook ढूंढ रहा है WhatsApp के इन्क्रिप्टेड मैसेज को एनालाइज़ करने के तरीके, जानिए डिटेल्स

वाॅट्सऐप पर एक बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर ‘एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन’ (End-To-End Encryption) है जो यूज़र्स की प्राइवेसी सुरक्षित रखता है। ऐसे में फेसबुक का वाॅट्सऐप के इन्क्रिप्टेड मैसेज को एनालाइज़ करने के तरीकों पर रिसर्च करने की बात से दुनियाभर में लोगों में इसके बारे में ज़्यादा जानने की जिज्ञासा बनी हुई है।

Aug 04, 2021 / 11:05 am

Tanay Mishra

Facebook research

Facebook reportedly researching ways to analyze encrypted whatsapp messages

नई दिल्ली। वाॅट्सऐप (WhatsApp) वर्तमान समय मे सबसे ज़्यादा लोकप्रिय चैटिंग एप है। इसके दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ यूज़र्स हैं। ऐसे मे वाॅट्सऐप अपने यूज़र्स के लिए अलग-अलग और काम के फीचर्स उपलब्ध कराता है। इससे यूज़र्स को वाॅट्सऐप पर एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है और उसका इंट्रेस्ट भी बढ़ता है। वाॅट्सऐप पर कई फीचर्स हैं। इन्हीं में से एक बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर ‘एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन’ (End-To-End Encryption) है। यह एक ऐसा सिक्योरिटी फीचर है जो यूज़र्स की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए इसे सुरक्षित रखता है।
यह भी पढ़े – वाॅट्सऐप पर भेजें गायब होने वाले मैसेज

क्या है एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन (End-To-End Encryption)

एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन एक ऐसा सिक्योरिटी फीचर है जो वाॅट्सऐप अपने सभी यूज़र्स को उपलब्ध कराता है। इस फीचर से वाॅट्सऐप पर भेजे जाने वाले सभी मैसेज इन्क्रिप्टेड होते हैं। इसका मतलब यह है कि जब एक यूज़र वाॅट्सऐप पर किसी अन्य यूज़र को मैसेज भेजता है तो वो दूसरे यूज़र को रिसीव होने से पहले ही इन्क्रिप्टेड हो जाता है। इन्क्रिप्शन का मतलब है कि किसी डाटा फाइल या इन्फॉर्मेशन को कोड की मदद से सुरक्षित करना। ऐसे में एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन की मदद से वाॅट्सऐप पर भेजे जाने वाले सभी मैसेज रिसीव होने से पहले ही कोडिंग के जरिए सुरक्षित हो जाते हैं। ऐसे में इन मैसेज को उन दोनों यूज़र्स के अलावा और कोई भी नहीं पढ़ सकता। इससे यूज़र्स की प्राइवेसी बनी रहती है।
यह भी पढ़े – WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, नये मैसेज के बाद भी आर्काइव कर सकेंगे चैट्स

Facebook ढूंढ रहा है WhatsApp के इन्क्रिप्टेड मैसेज को एनालाइज़ करने के तरीके, जानिए डिटेल्स
फेसबुक की नई रिसर्च

सोशल मीडिया ऐप फेसबुक (Facebook) ने 2014 में वाॅट्सऐप को खरीद लिया था। हालांकि वाॅट्सऐप फेसबुक के अधिकृत है और वाॅट्सऐप कर सभी मैसेज फेसबुक के सर्वर्स पर से होकर ही गुज़रते हैं, पर एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन होने से फेसबुक को भी वाॅट्सऐप मैसेज की जानकारी नहीं होती। पर हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक ऐसे तरीकें ढूंढ रहा है जिससे वो वाॅट्सऐप के मैसेज को एनालाइज़ कर सके।
यह भी पढ़े – WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, शुरू होने के बाद भी ज्वाइन कर सकेंगे ग्रुप कॉल

फेसबुक की इस रिसर्च का कारण

फेसबुक की वाॅट्सऐप के मैसेज को एनालाइज़ करने की रिसर्च का कारण मार्केटिंग बताई जा रहीं है। इस रिसर्च को ‘होमोमोर्फिक इन्क्रिप्शन’ (Homomorphic Encryption) कह्ते है। इससे कंपनी को
इन्क्रिप्टेड डाटा को पढ़ने में मदद मिलती है और साथ ही यूज़र की प्राइवेसी को साइबर सिक्योरिटी के खतरों से भी बचाया जाता है।
फेसबुक की प्रतिक्रिया

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी के लिए वाॅट्सऐप पर होमोमोर्फिक इन्क्रिप्शन के इस्तेमाल के बारे में सोचना अभी बहुत जल्दी है।

यह भी पढ़े – WhatsApp Status Download: कैसे डाउनलोड करें दूसरों का वाॅट्सऐप स्टेटस, जानिए आसान ट्रिक

Home / Technology / Facebook ढूंढ रहा है WhatsApp के इन्क्रिप्टेड मैसेज को एनालाइज़ करने के तरीके, जानिए डिटेल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो