नई दिल्ली। फेसबुक यूजर्स के लिए यह खुशखबरी है कि जल्द ही इसमें लाइक करने के अलावा नए एक्सप्रेशन्स भी जाहिर करने की आजादी मिलने जा रही है। फेसबुक पर अब जल्द ही 6 नए रिएक्शन एक्सप्रेशन जुड़ रहे हैं।
फेसबुक पर इन एक्सप्रेश के लिए अमरीका से बाहर करीब 4 महीनों तक सक्सेसफुल टेस्टिंग चली है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि जल्द ही फेसबुक में 6 नए इमोशन जुडऩे वाले हैं। हालांकि जुकरबर्ग ने इसके लिए कोई टाइम लिमिट नहीं बताई है।
ये नए एक्सप्रेशन्स जुड़ेंगे
- एंग्री (गुस्सा)
- सेड (उदासी)
- वॉव (वाह)
- हाहा (हाहा)
- या (हां)
- लव (प्यार )
- ये नए ऑप्शन्स पुराने थम्स-अप सिंबल के अलावा होंगे।
- नए सिंबल्स के जरिए भी लोग फेसबुक की पोस्ट पर कमेंट, फोटो या वीडियो पर रिएक्शन दे सकेंगे।
नए सिंबल्स टेस्टिंग इन देशों में हुई
-फिलीपिंस
- पुर्तगाल
- आयरलैंड
- स्पेन
- जापान
- कोलंबिया
फेसबुक का मानना है कि ज्यादा ऑप्शन मिलने से यूजर्स अपने विचारों को ज्यादा शेयर कर सकेंगे, साथ ही ज्यादा देर तक सोशल नेटवर्क साइट पर समय गुजारेंगे। इससे दुनियाभर में फेसबुक के यूजर्स और ज्यादा बढ़ेंगे।