
फेसबुक यूजर्स के लिए यह बहुत जरूरी खबर है कि वो अपनी स्पष्ट फोटो खींचकर रख लें। क्योंकि यह कंपनी जल्द ही आपसे ऐसी फोटो मांगेगी। यह कंपनी दो अरब से ज्यादा यूजर्स की सेफ्टी को और बेहतर करने के लिए जल्द ही यूजर्स से उनकी एक फोटो अपलोड करने के लिए कहेगी। इस फोटो में आपका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सके की आप कोई रोबॉट नहीं हैं।
नए किस्म के कैप्चा का इस्तेमाल
एक रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया दिग्गज एक नए किस्म के कैप्चा का यूज कर रही है जो यह सुनिश्चित करता है कि फेसबुक का यूज करने वाला कोई मनुष्य है बल्कि रोबोट नहीं। हाल ही ट्विटर पर इस फेसबुक की ओर से जारी किए गए इस आइडेंटिटी टेस्ट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया। इसमें कहा गया है कि 'कृपया अपना फोटो अपलोड करें, जिसमें आपका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखता हो। हम इसकी तहकीकात करेंगे और उसके बाद हमेशा के लिए इसे अपने सर्वर से डिलीट कर देंगे।' इसकी पुष्टि फेसबुक भी कर चुकी है कि उसकी ओर से फोटो टेस्ट लिया जा रहा है जिसका मकसद 'फेसबुक पर संदिग्ध गतिविधियों की पड़ताल करना है।' फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा है कि फोटो टेस्ट फेसबुक की संदिग्ध गतिविधियों की पहचान के लिए की जाने वाली विभिन्न मैन्युअल और ऑटोमेटेड ऐक्टिविटीज में शामिल है।
आॅटोमेटेड प्रोसेस
खबर है कि फेसबुक की यह प्रोसेस आॅटोमेटेड जिसमें संदिग्ध गतिविधियों की पहचान और फोटो की जांच शामिल है। फेसबुक अकाउंट की प्रमाणिकता निर्धारित करने के लिए फेसबुक यह देखती है कि फोटो यूनिक है या नहीं। इसके अलावा फोटो की जांच के दौरान यूजर का अकाउंट लॉग आउट हो जाता है। उस समय एक मैसेज मिलता है कि आप अभी लॉग इन नहीं कर सकते। हम आपके तस्वीर की समीक्षा करने के बाद आपसे संपर्क करेंगे। सुरक्षा सावधानी के तहत आपको फेसबुक से लॉग आउट किया जाता है।।
गूगल ने पकड़ा सीक्रेट मैसेज चुराने वाला एप
दूसरी ओर टेक दिग्गज गूगल ने 'Tizi' नाम के एक ऐसे एप को पकड़ा है जो फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया एप के साथ-साथ फोन से जानकारियां चुराता है। यह एप मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्ड से भी सूचनाएं चुरा लेता है और यह काम इतनी सफाई से करता है कि यूजर्स को भनक तक नहीं लगती। इस बारे में गूगल ने एक ब्लाग पोस्ट में खुलासा किया है।
Published on:
30 Nov 2017 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
