सबसे पहले फेसबुक पर अपलोड उस फोटो को चुनें जिस पर आपको लाइक्स बढ़े हुए दिखाने हैं और उसे न्यू विंडो में ओपन करें। न्यू विंडो में फोटो ओपन होने के बाद जिस जगह लाइक नंबर लिखे होते हैं जैसे एक्सवाइजेड, एबीसी और 20, 40 आदि आदि। वहां जाकर माउस से राइट क्लिक करें और इंस्पेट अथवा इंस्पेक्ट एलिमेंट पर क्लिक करें।