scriptFacebook ने छोटे कारोबारियों को दिया तोहफा, जून तक नहीं लेगा ये फीस | Facebook waives fees for small businesses on Checkout on shops | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Facebook ने छोटे कारोबारियों को दिया तोहफा, जून तक नहीं लेगा ये फीस

अगस्त तक छोटे व्यवसायों से भुगतान किए जाने वाले ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए उनकी तरफ से कोई फीस नहीं लिया जाएगा।
व्यवसायियों का कहना है कि अगले छह महीने तक टिके रह पाना उनके लिए मुमकिन नहीं होगा।

नई दिल्लीFeb 28, 2021 / 10:25 pm

Mahendra Yadav

facebook_2.png

शराब की होम डिलीवरी के लिए फेसबुक पर बना डाला फर्जी पेज

कोविड-19 महामारी से हुए नुकसान से उबरने में छोटे व्यवसायियों की मदद करने के प्रयास में फेसबुक ने अपने चेकआउट ऑन शॉप्स के फीचर के साथ जून, 2021 तक लेनदेन करने वाले छोटे व्यवसायों के लिए फीस माफ करने की घोषणा की है। फेसबुक ने यह पहले ही कह दिया गया है कि कम से कम अगस्त तक छोटे व्यवसायों से भुगतान किए जाने वाले ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए उनकी तरफ से कोई फीस नहीं लिया जाएगा। कंपनी ने एक बयान में कहा है, यह एक मुश्किल वक्त है क्योंकि छोटे व्यवसायी अपनी जिंदगी के एक कठिन दौर में से होकर गुजर रहे हैं।
यह कहना है व्यापारियों का
47 प्रतिशत छोटे व्यवसायियों का कहना है कि अगले छह महीने तक टिके रह पाना उनके लिए मुमकिन नहीं होगा। कुछ का कहना है कि अगर स्थिति यही रही तो यह बता पाना मुश्किल होगा कि कितने लंबे समय तक वह खुद को बरकरार रख पाएंगे। इनमें से कई ऐसे हैं, जिनके लिए डिजिटल मार्केटिंग एक लाइफलाइन की तरह है। 17 देशों के दो-तिहाई छोटे व्यवसायियों ने इस बात का जिक्र किया है कि वे विपणन के लिए डिजिटल टूल्स के उपयोग को बढ़ा देंगे और 61 फीसदियों का कहना रहा है कि महामारी के बाद उनके द्वारा इन टूल्स के इस्तेमाल में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है।
गुड आईडिया डिजर्व टू बी फाउंड
कंपनी ने बताया, हम गुड आईडिया डिजर्व टू बी फाउंड को पेश कर रहे हैं, जो यह दिखाने और समझाने की दिशा में एक पहल है कि किस तरह से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर छोटे व्यवसायों की दिशा में लोगों के ध्यान को आकर्षित करने के लिए व्यक्तिगत विज्ञापन एक महत्वपूर्ण तरीका है और किस तरह से इन विज्ञापनों की मदद से छोटे व्यवसायों के विकास में मदद मिलती है, जिससे आजीविका में सुधार आता है।
एड मैनेजर को आसान बनाने का भी ऐलान
इसके साथ ही फेसबुक ने एड मैनेजर को आसान बनाने का भी ऐलान किया है, ताकि विज्ञापनों की दिशा में छोटे व्यवसायी अपने कदम आसानी से बढ़ा सके और विज्ञापन के क्षेत्र में अपने निवेश की कीमत को बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत तौर पर अपने मार्केटिंग प्लानंस का उपयोग कर सके।

Home / Gadgets / Apps / Facebook ने छोटे कारोबारियों को दिया तोहफा, जून तक नहीं लेगा ये फीस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो