
Flipkart Flipstart Days सेल, लैपटॉप और फ्रिज समेत कई प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है 80% का डिस्काउंट
नई दिल्ली:Flipkart पर आज से Flipkart Flipstart Days सेल शुरू हो गयी है, जो 3 जून तक चलेगी। इस सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक, गैजेट्स समेत कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया मिल रहा है। इसके लिए फ्लिपकार्ट ने Axis Bank के साथ पार्टनरशिप की है। यानी अगर फ्लिपकार्ट सेल के दौरान Axis Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं या फिर EMI पर खरीदारी करते हैं तो आपको 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
Flipkart सेल में लैपटॉप, पावर बैंक, मोबाइल केस समेत प्रॉडक्ट्स पर 80 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भी 80 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर दिया गया है। अगर हेडफोन और स्पीकर खरीदेंगे तो 70 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।
HP 14q Core i3 7th Gen – (4 GB/1 TB HDD/DOS) 14q-cs0009TU Thin और Light Laptop (14 inch, Jet Black, 1.47 kg) को 25,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ एक्सचेंज ऑफर 16,000 रुपये का दिया गया है। इसके अलावा Axis Bank की तरफ से 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट है। यानी इस लैपटॉप को ग्राहक 9,080 रुपये में अपना बना सकते हैं।
अगर पावर बैंक की बात करें तो Mi 20000mAh power bank को 1499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ भी Axis Bank की तरफ से 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट है। इसके बाद पावरबैंक की कीमत 1099 रुपये हो जाएगी। इसका पूरा वजन 358 ग्राम है।
Samsung 192L Direct Cool Single Door 5 Star refrigerator को 16,290 रुपये में खरीद सकते हैं। इसपर 12,000 रुपये का एक्सचेंड ऑफर भी मिल रहा है। यानी इस आप मात्र 4,290 रुपये में अपना बना सकते हैं। बता दे कि इसकी असल कीमत 20,400 रुपये है। इसे ईएमआई के तहत मात्र 542 रुपये में खरीद सकते हैं।
इस सेल में टीवी और होम अप्लायंसेज पर 75 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। यहां 32 इंच वाले Vu Smart HD TV को 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं AC को 50 फीसदी के डिस्काउंट के साथ अपना बना सकते हैं।
Updated on:
01 Jun 2019 05:33 pm
Published on:
01 Jun 2019 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
