scriptFlipkart Money एप वॉलिट सर्विस लॉन्च, पेटीएम को देगा टक्कर | Flipkart Money digital wallet service launched | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Flipkart Money एप वॉलिट सर्विस लॉन्च, पेटीएम को देगा टक्कर

Flipkart Money एप वॉलिट सर्विस अपने सेगमेंट में पेटीएम तथा स्नैपडील फ्रीचार्ज को टक्कर देगी

Mar 07, 2016 / 09:19 am

Anil Kumar

Flipkart Money app

Flipkart Money app

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी Flipkart ने अपनी ऑनलाइन वॉलिट सर्विस Flipkart Money लॉन्च की है। फ्लिपकार्ट मनी की मार्केट में सीधी टक्कर अलीबाबा के स्वामित्व वाली पेटीएम और स्नैपडील की फ्रीचार्ज से होगी।

10000 रूपए रख सकेंगे
Flipkart Money Wallet सर्विस को फिलहाल Android ओएस वाले गैजेट्स के लिए जारी किया गया है। लेनिक जल्द ही इसे आईओएस के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस वॉलिट में 10000 रूपए तक का अमाउंट रखा जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों मे वह इस एप टॉप अप का फीचर भी देगी। इस मामले में यह अपनी पेटीएम और फ्रीचार्ज जैसे डिजिटल वॉलिट को जबरदस्त टक्कर देगा।


इंस्टैंड रिफंड होगा बैंक अकाउंट में जमा
गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट ने पिछले साल पेमेंट कंपनी एफएक्स मार्ट को खरीदा था। इसी कंपनी को आधार बनाकर फ्लिपकार्ट मनी को डवलप किया गया है। यूजर्स फिलहाल इस सर्विस से केवल फ्लिपकार्ट के ही ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। फ्लिपकार्ट मनी के जरिए वॉलिट में कैश ऑन डिलीवरी और नेट बैंकिंग से की जाने वाली शॉपिंग के लिए इंस्टैंट रिफंड लिया जा सकता है। इस अमाउंट को बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर किया जा सकता है।

Home / Gadgets / Apps / Flipkart Money एप वॉलिट सर्विस लॉन्च, पेटीएम को देगा टक्कर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो