Flipkart Money Wallet सर्विस को फिलहाल Android ओएस वाले गैजेट्स के लिए जारी किया गया है। लेनिक जल्द ही इसे आईओएस के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस वॉलिट में 10000 रूपए तक का अमाउंट रखा जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों मे वह इस एप टॉप अप का फीचर भी देगी। इस मामले में यह अपनी पेटीएम और फ्रीचार्ज जैसे डिजिटल वॉलिट को जबरदस्त टक्कर देगा।