13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज Flipkart सेल का आखिरी दिन, 400 से लेकर 800 रुपये के बीच खरीद सकते हैं ये 5 बेहतरीन गैजेट्स

इस पावर बैंक की कीमत 1,800 रुपये है जिसे आप इस सेल के दौरान सिर्फ 699 रुपये में खरीद सकते हैं।

2 min read
Google source verification
big shopping

आज Flipkart सेल का आखिरी दिन, 400 से लेकर 800 रुपये के बीच खरीद सकते हैं ये 5 बेहतरीन गैजेट्स

नई दिल्ली: Flipkart पर चल रहे बिग शॉपिंग डे सेल का आज आखिरी दिन है। कंपनी अपनी इस सेल के दौरान ग्राहकों को कई सारे गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है। फ्लिपकार्ट पर चल रहे इस सेल में से हम आपके लिए 5 ऐसे गैजेट्स की लिस्ट ले कर आए है जिन्हें आप 800 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Jio का ये धमाकेदार ऑफर आपके मानसून को बनाएगा खास, जानें कैसे

1. Celestech WS02 Smartwatch: इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,299 रुपये है जिसे आप सिर्फ 799 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो, ये कॉल फीचर के साथ आता है। इंबिल्ट माइक्रोफोन वाले इस वॉच में 1.54 इंच का स्क्रीन है। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा है।

2. emeret vr box Virtual Reality Headsets: इसकी कीमत 1,499 रुपये है जिसे आप 78% डिस्काउंट के साथ महज 318 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 5.7 इंच का डिस्प्ले साइज है।

3. Syska 10,000 mAh Power bank: इस पावर बैंक की कीमत 1,800 रुपये है जिसे आप इस सेल के दौरान 699 रुपये में खरीद सकते हैं। यूएसबी पोर्ट सपोर्ट के साथ आने वाले इस पॉवर बैंक में 10,000 एमएएच की बैटरी है। यह पॉवर बैंक पिंक, ब्लू और वाइट कलर में मिलेगा।

4. Callmate 10,000 mAh Power bank: इस पॉवर बैंक की कीमत 2499 रुपये है जिसे आप 68% डिस्काउंट के साथ महज 779 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पॉपर बैंक में दो आउटपुट पॉटर्स है जिसके जरिए आप एक साथ दो डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। पावर के लिए इसमें 10,000 एमएएच की बैटरी है।

5. Photron P10 Wireless Speaker: इस स्पीकर की कीमत 1,990 रुपये है जिसे आप 69% छूट के साथ सिर्फ 609 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही कंपनी इस डिवाइस पर 6 महीनो के लिए मेन्यूफेक्चर वारंटी दे रही है। इसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन है और ब्लूटूथ इनेब्लड स्पीकर भी है। पावर के लिए 400 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 3 घंटेे प्ले टाइम के साथ आती है।