17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब नहीं खाएंगे धोखा, ऑनलाइन फोन लेने से पहले देख सकेंगे उसे छूकर

अब आप मोबाइल फोन की फोटो देखकर खरीदने की बजाए उसें छूकर भी देख सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 29, 2015

Mobile

Mobile

नई दिल्ली। अभी तक आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स से जो भी मोबाइल फोन खरीदते हैं उसकी केवल फोटो ही देखते हैं। फोटो और लिखित रूप में उसके फीचर्स ही देखकर आप उसका ऑर्डर कर देते हैं। लेकिन अब आप उस मोबाइल फोन को लेने से पहले उसकी फोटो ही नहीं बल्कि उसें छूकर भी देख सकते हैं। अब एक शॉपिंग वेबसाइट ग्राहकों को ऎसी ही सुविधा देने जा रही है।



फि्लपकार्ट की पहल
देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फि्लपकार्ट ने इसकी इस सर्विस की शुरूआत की है। इस सर्विस के तहत अब आप ऑनलाइन खरीदे जाने वाले किसी भी मोबाइल फोन को पहले छूकर देख सकते हैं। उसके बाद मन में तसल्ली होने पर उस हैंडसेट को खरीद सकते हैं। फि्लपकार्ट ग्राहकों के इसी भरोसे को रखने के लिए यह सर्विस शुरू की है।


ऎसे देख सकेंगे फोन को छू कर
दरअसल इस सर्विस के लिए फि्लपकार्ट ने स्पाइस हॉटस्पॉट स्टोर से करार किया है। इसके तहत फि्लपकार्ट वेबसाइट पर लिस्टेड सभी एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन्स को ऑफलाइन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस नई सर्विस के तहत आप फि्लपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध किसी भी एक्लूसिव स्मार्टफोन को स्पाइस हॉटस्पॉट स्टोर्स पर जाकर देख सकते हैं।




ऎसे ग्राहकों को मिलेगी सुविधा
फि्लपकार्ट की यह सुविधा फिलहाल टीयर 3 और टीयर 4 शहरों में शुरू की जा रही है। इसके तहत स्टोर्स पर उपलब्ध कर्मचारी भी फि्लपकार्ट एप के तहत ग्राहकों को पसंद आने पर स्मार्टफोन खरीदने में मदद करेंगे। गौरतलब है कि स्पाइस हॉटस्पॉट के भारत में लगभग 300 रिटेल स्टोर्स शहरों में उपलब्ध है, जहां यह सुविधा दी जा रही है।



ये भी पढ़ें

image