16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाकई में शानदार है Gmail का ये नया फीचर, अब स्वाइप एक्शन से भी कर सकते हैं काम

जीमेल ने अपने फीचर्स में बड़ा बदलाव किया है जिससे अब आपको मेल भेजने में और ज्यादा मजा आएगा

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jun 13, 2018

gmail swipe action

वाकई में शानदार है Gmail का ये नया फीचर, अब स्वाइप एक्शन से भी कर सकते हैं काम

नई दिल्ली: आप सभी जीमेल का इस्तेमाल तो करते ही होंगे, यह एक काम का ऐप है जिससे आप मेल भेजकर किसी से भी संपर्क साध सकते हैं। बता दें कि समय-समय पर कंपनी की तरफ से जीमेल में बदलाव किए जाते हैं जो हमारे मेलिंग के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं, ठीक ऐसा ही इस बार भी हुआ है। दरअसल जीमेल ने अपने फीचर्स में बड़ा बदलाव किया है जिससे अब आपको मेल भेजने में और ज्यादा मजा आएगा साथ ही आप बड़ी आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

बता दें कि Gmail ऐप में यूज़र को अब पहले से कहीं ज्यादा बेहतरीन एक्सपीरियंस होगा और इसके पीछे वजह है इसका नया फीचर जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि अब यूजर्स स्वाइप एक्शन की मदद से जीमेल को एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको लेफ्ट और राइट स्वाइप करना पड़ता है। बता दें कि यह एक कस्टमाइज़्ड फीचर है जिसे यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं।

बता दें कि जीमेल के पुराने वर्जन में एजर्स को डिफ़ॉल्ट एक्शन का सहारा लेना पड़ता था वहीं इस नए फीचर में अब यूजर बड़ी ही आसनी से स्वाइप करके कई सारे काम कर सकते हैं। इसके लिए फ़ोन स्क्रीन को लेफ्ट और राइट स्वाइप करना पड़ता है और आप जिस ऑप्शन को ओपन करना चाहते हैं वो बड़ी ही आसानी से आपकी स्क्रीन पर खुल जाता है।

आपको बता दें कि जीमेल का ये नया फीचर पुराने वर्जन में नहीं मिलेगा, अगर आप भी ये फीचर अपने जीमेल के लिए चाहते हैं तो आपको अपने जीमेल के पुराने वर्जन को वर्जन 8.5.20 में अपडेट करना पड़ेगा तब जाकर आप इसे अपने फोन में इस्तेमाल कर पाएंगे। बता दें कि जीमेल का ये अपडेट काफी यूजफुल है और अब इससे आपको मेल भेजने और रिसीव करने में काफी सहूलियत रहेगी।