नई दिल्लीPublished: Apr 23, 2020 05:03:17 pm
Pratima Tripathi
नई दिल्ली : व्हाट्सऐप (WhatsApp) को टक्कर देने के लिए Google Duo ने पूरी तैयार कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Google Duo जल्द ही वीडियो फीचर को अपडेट करने वाला है। अभी इस ऐप के जरिए 12 लोग वीडियो चैट ( Google duo video chat) कर सकते हैं, लेकिन आगे ये संख्या बढ़ा सकती है। गौरतलब है कि व्हाट्सऐप अपने वीडियो कॉलिंग फीचर को अपेडट करने वाला है जिसके बाद एक साथ 6 से 8 लोग वीडियो चैट कर सकते हैं।