19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल लेकर आई Files Go एप, बड़ी से बड़ी फाइल भी करें शेयर

इसकी सहायता से यूजर्स किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस में रखी बड़ी-से-बड़ी फाइल आसानी से शेयर कर सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 10, 2017

files go app

दिग्गज टेेक्नोलॉजी कंपनी गूगल अब एक और नया एप लेकर आई है। कंपनी ने इसको Files Go नाम से जारी किया है। इस एप की की सहायता ये यूजर्स अपने फोन में स्पेस खाली करने से लेकर फाइल शेयर करने जैसे कई सारे काम आसानी से कर सकते हैं। इस एप का साइज 5 एमबी का है। Files Go एप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले-स्टोर पर जारी किया गया है।

कर सकते हैं ये काम
गूगल का यह नया एप एपल के फाइल शेयरिंग AirDrop एप की तरह ही है तथा उसी की तरह काम करता है। इसकी सहायता से यूजर्स किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस में रखी बड़ी-से-बड़ी फाइल आसानी से शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अपने फोन से डुप्लिकेट फाइल, यूज ना होने वाले एप और कम रेजोल्यूशन वाले वीडियो आसानी से रिमूव कर सकते हैं।

Sarahah एप में आया नया फीचर
हाल ही में भारत में Sarahah एप पर बैन लगाने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन इसी बीच इस एप ने एक और नया फीचर जारी किा है। दुनिया के अन्य देशों की तरह ही यह एप भारत में भी काफी पॉपुलर हो चुकी है। सोशल मीडिया पर लोग इसमें भेजे गए मैसेजेज जम कर शेयर कर रहे हैं। साराह एप को साउदी अरब के एक डेवेलपर जैनुलआबेदिन ने बनाया है। अब इस एप में एक ऐसा फीचर आ चुका है जिसकी सहायता से इस यूज करने वाले किसी अन्य यूजर द्वारा भेजे गए फीडबैक के लिए रिप्लाई भी कर सकते हैं।

इन यूजर्स के लिए आया नया फीचर
आपको बता दें कि फिलहाल यह फीचर फिलहाल एपल iOS यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। इस वजह से केवल एपल आईफोन यूजर्स ही साराह एप भेजे गए मैसेजेज पर इमोजी के जरिए रिप्लाई कर सकते हैं। लेकिन माना जा रहा है कि यह फीचर अब जल्द ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए भी जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि साराह एप के लॉन्च होने के महज एक साल में ही दुनिया भर में 240 मिलियन कस्टमर्स हो चुके हैं। कंपनी का दावा है कि एक साल से भी कम में इस एप के जरिए 1 अरब से भी ज्यादा मैसेजेज शेयर किए गए हैं।