14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल ने दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा के लिए शुरू किया एप

इस एप से लोगों को सार्वजनिक परिवहन से जुड़ी तमाम जानकारियां आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Oct 09, 2015

Google Launch public transport app

Google Launch public transport app

नई दिल्ली।
दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंचन गूगल ने गुरूवार को दिल्ली के लोगों के लिए एक नया
एप शुरू किया है। इस एप से लोगों को सार्वजनिक परिवहन से जुड़ी तमाम जानकारियां
आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी।

धीमे इंटरनेट पर भी आसानी से चलेगा
यह एप
धीमे इंटरनेट पर भी आसानी से यातायात संबंधी दिशाओं को दिखाएगा। गूगल ने इस एप को
लांच करते हुए कहा कि दिल्ली पब्लिक ट्रांसपोर्ट एप गूगल का एक नया प्रयोग है। इसे
गूगल मैप्स के साथ बनाया गया है। इसकी मदद से लोगों को दिल्ली मेट्रो, दिल्ली
परिवहन निगम की बसों और क्लस्टर बसों (डिम्ट्स की नारंगी बसों) से जुड़ी समय
सारिणी, दिशाओं आदि की जानकारी मिलेगी। इसी के साथ गुड़गांव की रैपिड मेट्रो की
जानकारी भी इससे प्राप्त की जा सकेगी।

नहीं खर्च होगा इंटरनेट डाटा
इसमें बताया गया है कि यह एप बस-मेट्रो की यात्रा के दौरान बीच में पड़ने वाले
विराम स्थलों के बीच दिशाओं की भी जानकारी उपलब्ध कराएगा। एक बार इस एप को डाउनलोड
कर लेने के बाद यातायात संबंधी जानकारियां देने के लिए यह इंटरनेट डाटा का प्रयोग
नहीं करती भले ही फोन पर इंटरनेट डाटा ऑनलाइन ही क्यों न हो।

मिलेगी यातायात
से जुड़ी खबरें
हालांकि लगातार यातायात से जुड़ी खबरों का अलर्ट पाने के लिए यह
इंटरनेट डाटा का प्रयोग करती है लेकिन वह बहुत कम लगभग एक केबी एक दिन में खर्च
होता है। इस एप में एक शेयर बटन भी है जिसकी सहायता से आप उक्त जानकारियों को अपने
दोस्तों के साथ व्हाट्सएप की सहायता से साझा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image