
केरल बाढ़ में लापता लोगों की मदद करेगा Google का नया Person Finder App, ऐसे करें इस्तेमाल
नई दिल्ली: केरल में बाढ़ की वजह से कई घर बर्बाद हो गए हैं और लोग अपने ही रिश्तेदारों से बिछड़ गए हैं। ऐसे में बचाव के लिए केंद्र सरकार से लेकर कई बड़ी कंपनियों ने मदद का हाथ बढ़ाया है ताकी वहां के लोगों की मदद की जा सकें। इस बीच गूगल ने भी वहां के लोगों के मदद के लिए एक ऐप लॉन्च किया है। ताकी आप अपने खोए परिजन से मिल सकते हैं। इस ऐप का नाम ‘पर्सन फाइंडर’ है, जो राष्ट्रीय आपदा के दौरान आपकी मदद के लिए तैयार रहेगा। गूगल पर्सन फाइंडर ऐप सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसे किसी भी स्मार्टफोन या पीसी में यूज कर सकते हैं।
गूगल पर्सन फाइंडर को ऐसे करें यूज
इस ऐप की मदद लेने के लिए सबसे पहले आपको http://g.co/pf यूआरएल को ऐप में डालना होता है। इसके बाद ऐप के होमपेज पर संकट का नाम बताइए। अब जिस तरह का संकट है उसके होमपेज पर आपको दो टैब दिखाई देंगे (‘I’m Looking for Someone’ और ‘I have Information about Someone’)। इसमें अपने जरूरत के अनुसार उसे सलेक्ट करें। अगर किसी व्यक्ति को खोजना चाहते हैं तो उसमें उसका नाम डालें। ऐसा करने पर यह ऐप आपको बताएगा कि वो व्यक्ति सुरक्षित है या नहीं।
गौरतलब है कि केरल बाढ़ में सैकड़ों लोगों की जान चली गई है। अभी भी वहां के हालात सुधरे नहीं है। सेना, वायु सेना, एनडीआरएफ और दूसरे बल राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। वहीं केनरा बैंक के चेयरमैन टी एन मनोहरन ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित ग्राहकों से 31 अक्टूबर तक डेबिट कार्ड और चेक बुक के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस बाढ़ की वजह से 323 बैंक शाखाएं और 423 एटीएम डूब गए हैं।
Published on:
23 Aug 2018 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
