
Put the background music in video
अब आप बिना तार जोड़े अपने स्मार्टफोन से स्पीकर पर गाना बजा सकते हैं। ये ही नहीं आप स्मार्टफोन से ही स्पीकर की आवाज कम ज्यादा भी कर सकते हैं। गूगल ने अब वाई-फाई पर गाने बजाने के लिए गूगल कॉस्ट लांच कर दिया है।
गूगल की स्मार्टफोन से स्पीकर पर गाने बजाने की तकनीक उसी तकनीक पर आधारित है जो क्रॉमकॉस्ट के लिए काम लिया जाता है। हालांकि गूगल कॉस्ट म्युजिक के साथ वीडियो अवलेबल नहीं है। गूगल के कॉस्ट लांच करने के साथ ही कई स्पीकर निर्माताओं ने ऐसे स्पीकर बनाने की बात कही है जिनमें निर्माण के साथ ही कॉस्ट मौजूद रहेगा।
गूगल कॉस्ट से स्पीकर पर म्युजिक बजाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर गूगल कॉस्ट एप डाउनलोड करना होगा। फिलहाल एंड्रायड और आईओएस फोन से इस सेवा को यूज किया जा सकता है।
गूगल कॉस्ट के साथ स्पीकर लांच करने वालों में एलजी सबसे आगे रहा। एलजी ने म्युजिक फ्लो सीरीज के वॉयरलैस स्पीकर्स लांच किए हैं। इनकी कीमत 10000 रुपए से शुरू होती है।
Published on:
26 Jun 2015 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
