15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल की ये नई डिवाइस दिलाएगी ब्लड टेस्ट की सूई के दर्द से निजात

अब आपको टेस्ट के लिए सूई का दर्द सहन कर अपना ब्लड निकलवाने की जरूरत नहीं होगी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 08, 2015

google needle free blood drawing device

google needle free blood drawing device

नई दिल्ली। बीमार होने पर जब भी आप डॉक्टर के पास जाते हैं और वो ब्लड टेस्ट लिख देता है तो आपको सूई से होने वाला दर्द याद आ जाता है। क्योंकि ब्लड टेस्ट के लिए ब्लड का सेंपल देना होता है और उसें इंजेक्शन से निकाला जाता है जिसका दर्द आपको सहन करना होता। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि गूगल आपको इस दर्द से निजात दिलाने वाला है।


दरअसल गूगल अब एक ऐसी डिवाइस लेकर आ रहा है जो बिना ब्लड निकाले ही आपके ब्लड का सेंपल ले लेगा। इसमें किसी प्रकार की सूई या कोई चुभने वाली नुकीली चीज नहीं होगी। यह गूगल ने इस डिवाइस के लिए पेटेंट फाइल किया है और जल्द ही यह बनकर तैयार होने वाली है।


गूगल यह डिवाइस एवाक्यूटेड नेगेटिव-प्रेशर बैरेल के साथ आएगी। इसमें ऐसे उपकरण लगे होंगे जो इसे उंगली पर रखते ही खून के बेहद महीन तत्वों को बिना किसी दर्द के निकाल लेंगे। इस प्रक्रिया में ब्लड टेस्ट कराने वाले को किसी प्रकार कोई दर्द नहीं होगा। हालांकि गूगल की तरफ से इस डिवाइस कब उतारा जा रहा है इसके बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें

image