नई दिल्ली। बीमार होने पर जब भी आप डॉक्टर के पास जाते हैं और वो ब्लड टेस्ट लिख देता है तो आपको सूई से होने वाला दर्द याद आ जाता है। क्योंकि ब्लड टेस्ट के लिए ब्लड का सेंपल देना होता है और उसें इंजेक्शन से निकाला जाता है जिसका दर्द आपको सहन करना होता। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि गूगल आपको इस दर्द से निजात दिलाने वाला है।